Mainpuri Bypoll Result: 'हमारा रिकॉर्ड हम ही तोडे़ंगे', एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बातचीत में बोले शिवपाल यादव
Mainpuri Bypoll Result: एबीपी गंगा से खास बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि मैनपुरी में नेताजी ने जो भी काम किया है उसकी वजह से यहां की जनता ने हमें बड़े बहुमत से जिताया है. यहां सबकुछ नेताजी का है.
Mainpuri By-election Result 2022: मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) एतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही हैं. जिसमें सबसे बड़ा योगदान मैनपुरी (Mainpuri) की जसवंतनगर (Jasawantnagar) विधानसभा सीट का है जिसपर डिंपल को जबरदस्त बढ़त मिली है. ये सीट अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) की सीट है. ऐसे में डिंपल का मिली इस बड़ी बढ़त का पूरा श्रेय शिवपाल यादव को ही जाता है. जिसे लेकर एबीपी गंगा (Apb Ganga) ने शिवपाल यादव से खास बात की जिसमें उन्होंने कहा कि नेता जी ने जो काम किया उसकी वजह से जनता ने हमें बहुमत दिया है. उन्होंने दावा किया कि 'हमारा रिकॉर्ड हम ही तोडे़ंगे'.
शिवपाल सिंह यादव की पहली प्रतिक्रिया
एबीपी गंगा से खास बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि मैनपुरी में नेताजी ने जो भी काम किया है उसी की वजह से यहां की जनता ने हमें बड़े बहुमत से जिताया है. अभी भी यहां पर सबकुछ नेताजी का ही है. जनता ने बहुत नारे लगाए हैं 'जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है'. उन्होंने कहा कि हम जो भी है नेताजी की वजह से ही हैं. मैंने पहले ही कहा कि हमारा रिकॉर्ड हम ही तोड़ेंगे. शिवपाल ने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की लगन और उनके काम की वजह सपा को जीत मिली है.
'चाचा-भतीजे एक हुए तो जीत बड़ी हो गई'
इस दौरान जब एबीपी गंगा ने सवाल किया कि क्या ये नतीजे चाचा-भतीजे के एक होने की वजह से देखने को मिल रहे हैं तो उन्होंने भी इस बात को स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि चाचा भतीजे एक हो गए तो जीत भी बड़ी हो गई. मैनपुरी में सपा कार्यकर्ता लगातार चाचा-भतीजे के एक होने की मांग कर रहे थे और उनकी मांग पूरी हुई तो मैनपुरी में इसका असर भी देखने को मिला है. डिंपल यादव एक निर्णायक बढ़त के साथ आगे बढ़ी है जिसके बाद उनकी जीत तय हो चुकी है.
इससे पहले जसवंतनगर में डिंपल यादव को मिले समर्थन को देखते हुए शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर यहां की जनता को भी धन्यवाद दिया था. उन्होंने लिखा, "मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा डिम्पल यादव को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद."