Mainpuri Bypoll Result: अपर्णा यादव ने भाभी डिंपल यादव को दी जीत की बधाई, जानें- मैनपुरी उपचुनाव पर क्या कहा?
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में बृहस्पतिवार को समाजवादी प्रत्याशी और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने दो लाख 88 हजार 461 मतों से जीत हासिल की.
![Mainpuri Bypoll Result: अपर्णा यादव ने भाभी डिंपल यादव को दी जीत की बधाई, जानें- मैनपुरी उपचुनाव पर क्या कहा? Mainpuri Bypoll Result Aparna Yadav congratulated sister-in-law Dimple Yadav for her victory Mainpuri Bypoll Result: अपर्णा यादव ने भाभी डिंपल यादव को दी जीत की बधाई, जानें- मैनपुरी उपचुनाव पर क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/43bea3e14d03e221a64618b98bb570d41670601151942208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mainpuri Bypoll Result 2022: मैनपुरी में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत के बाद उनकी देवरानी अपर्णा यादव ने भी बधाई दे दी है. अपर्णा यादव ने ट्वीट कर मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी है.
अपर्णा यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय डिंपल यादव भाभी को जीत की बहुत बधाई. उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, रामपुर एवं खतौली उपचुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. भारतीय जनता पार्टी ने रामपुर की सीट पर पहली बार विजय प्राप्त की है, इसके लिए आकाश सक्सेना समेत रामपुर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.'
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में बृहस्पतिवार को समाजवादी प्रत्याशी और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने दो लाख 88 हजार 461 मतों से जीत हासिल की. डिंपल ने छह लाख 18 हजार 120 मत हासिल किये, जबकि भारतीय जनता पार्टी के रघुराज सिंह शाक्य को तीन लाख 29 हजार 659 वोट मिले.
जीत के बाद डिंपल यादव ने कही ये बात
जीत के बाद डिंपल यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''मैनपुरी की जनता का धन्यवाद, यह जीत समाजवादी पार्टी ने दर्ज कराई है, मैनपुरी की यह जीत नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को समर्पित है.''
बाद में अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''यह मैनपुरी के मतदाताओं की जीत हैं, और नेता जी को सच्ची श्रध्दांजलि देने का काम मतदाताओं ने किया है. नकारात्मक राजनीति करने वालों के खिलाफ मतदाताओं ने मतदान किया है.''
उन्होंने कहा, “इस जीत ने एक नया रास्ता खोला है और सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को और 2024 लोकसभा चुनावों के लिए लोगों को ऊर्जा दी है. लोगों ने इस परिणाम के जरिए 2024 के लिए कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है और उन लोगों को जवाब दिया है जो महंगाई और बेरोजगारी बढ़ा रहे हैं.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)