Mainpuri Bypoll Result 2022: मैनपुरी उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार बयान दे रहे हैं. वे उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मैनपुरी (Mainpuri) में घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर रहे हैं. इसी बीच भोगांव (Bhongaon) में दिया गया उनका एक बयान काफी चर्चा में है. उन्होंने ये बयान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर हुई कार्रवाई पर दिया है.
सपा प्रमुख ने कहा, "हो सकता है कि भावना उनकी गलत नहीं रही हो. लेकिन अगर कुछ उन्होंने सच कह दिया. बीजेपी वाले परिवारवाद चिल्ला रहे हैं. मुख्यमंत्री के परिवार के नहीं होते तो शायद मुख्यमंत्री यहां नहीं होते. ये उन्हें स्वीकार करना चाहिए. हां, कहीं कोई शब्द चयन में कोई गलती हो गई होगी. सुनने में किसी को कोई गलती हो गई होगी. लेकिन उनकी भावना ऐसी नहीं थी."
UP Politics: क्यों दिल्ली की राजनीति में जाना चाहते हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव? जानिए वजह
मैनपुरी में दिया था मिठाई का आर्डर
अखिलेश यादव ने कहा, "लेकिन आप उसके घर पर कुर्की कर रहे हैं. तो बीजेपी वाले लोग हमें टोंटी-टोटीं नहीं बोलते थे. ये जितने टोंटी-टोंटी बोलते थे उन सबपर समय आने पर कार्रवाई होगी. वो तो सब पेपर हमलोगों के पास तैयार है. मैंने तो सुना है कि बीजेपी वालों ने मैनपुरी में एक मिठाई की दुकान पर लड्डु बनवाने का आर्डर दे रखा था. वो भी पैसा कन्नौज वालों का था. उस मिठाई वाले साथी से पता करवा लीजिए."
उन्होंने कहा, "अब हार गए हैं इसलिए बीजेपी वालों का हर बात बूरी लग रही है." दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ये बयान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के ऊपर हो रही कार्रवाई को लेकर दिया है. सपा नेता के मकान की कुर्की हो रही है. जिसपर अखिलेश यादव ने प्रवक्ता का बचाव किया है. वहीं उन्होंने सत्ताधारी पार्टी द्वारा टोंटी को लेकर कई बार किए गए तंज को याद दिला दिया.