Lucknow News: मैनपुरी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की जीत के बाद लखनऊ (Lucknow) में सपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. साथ ही शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के सपा में शामिल होने और प्रसपा का सपा में विलय होने से पार्टी के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
मैनपुरी (Mainpuri) और खतौली (Khatauli) में जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ में अब शिवपाल यादव के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. इसी के साथ लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी के तमाम विधायकों ने ढोल के साथ खूब नाच गाना किया.
शिवपाल यादव के बड़े-बड़े लगाए गए पोस्टर
बता दें कि डिंपल यादव ने मैनपुरी में भारी वोटों से जीत हासिल की है. डिंपल यादव तीसरी बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंची हैं, लेकिन डिंपल की इस जीत में शिवपाल यादव की रणनीति की खूब चर्चा हो रही है. इसी के साथ बीजेपी की भी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं क्योंकि शिवपाल यादव की सपा में घर वापसी हो गई है. यही कारण है कि लखनऊ में शिवपाल यादव के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं और जोरो-शोरों के साथ इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद लखनऊ सपा कार्यालय (Lucknow SP Office) के बाहर शिवपाल यादव समेत डिंपल यादव, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के पोस्टर लगाए गए. साथ ही इस जीत को नेताजी यानि मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि के रूप में देखा जा रहा है. इस जीत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैनपुरी की जनता ने नकारात्मक राजनीति को पराजित कर दिया है. साथ ही कहा कि मैं और चाचा मिलकर आगे काम करेंगे.
यह भी पढ़ें:-
Firozabad News: ट्रैक्टर चोरी कर भागने की कोशिश कर रहा था शातिर बदमाश, मुठभेड़ के बाद हुआ घायल