UP By-Election 2022: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) के लिए मतदान खत्म हो चुका है. मतदान के बाद मतपेटियों को मैनपुरी स्थित मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम पर जमा कराया गया. लेकिन वहीं भांवत चौराहे पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की ईको वैन में रखी दो ईवीएम (EVM) मशीनें सामने आई हैं. जिसको समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं ने ले जाते हुए पकड़ा है और एक उन्होंने गड़बड़ी होने का दावा किया है.
ईवीएम पकड़े जाने पर सपा के कार्यकर्ता ने बताया कि अगर ईवीएम मशीन एक्स्ट्रा वाली है तो उस पर समय लिखा होना चाहिए जो नहीं लिखा है. गाड़ी को कार्यकर्ताओं के द्वारा रोका गया तो गाड़ी को तेजी से भगा दिया गया. लेकिन भांवत चौराहे पर गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और सवाल-जवाब शुरू हो गया.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के पास हिरासत में लिए गए हिंदू महासभा का पदाधिकारी, मथुरा पुलिस की कार्रवाई
सपा ने शेयर किया वीडियो
इसका वीडियो साझा करते हुए सपा ने ट्वीट कर लिखा, "मैनपुरी शहर में मतदान के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम ले जाने के बजाय कहीं और ले जाते हुए पकड़ा जाना गंभीर धांधली और षड्यंत्र का पर्दाफाश करता है. तत्काल स्पष्टीकरण देते हुए कठोरतम कार्रवाई करे चुनाव आयोग."
वहीं सूचना पर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि यह ईवीएम मशीन एक्स्ट्रा ईवीएम मशीन है जो किसी पोलिंग बूथ पर मशीन खराब होने पर बदली जाती हैं. इनको वेयरहाउस से ही लाया जाता है और वापस वहीं पर जमा कर दिया जाता है.
बता दें कि उपचुनाव में वोटिंग के पुलिस बीजेपी और सपा के ओर से जमकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए थे. दोनों ने एक-दूसरे पर वोटिंग को प्रभावित करने का आरोप लगाया था.