UP News: मैनपुरी उपचुनाव को लेकर प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बुधवार को बैठक की. इस दौरान वह मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को लेकर भावुक हो गए. उन्होंंने बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि नेताजी के सम्मान में चुनाव में लगें. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद बुधवार देर रात वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मैनपुरी से उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) के साथ मुलाकात कर सकते हैं. इस बैठक के बाद शिवपाल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए समर्थन का भी ऐलान करेंगे.


कलंक नहीं लेना चाहता- शिवपाल


शिवपाल ने बैठक में कहा, 'मैं नेता जी के जाने के बाद कोई कलंक अपने शरीर पर नहीं लेना चाहता. नेताजी की आत्मा की शांति के लिए मैं अपमान सहने के लिए भी तैयार हूं. मुझे अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान की फिक्र है.' इसके बाद कार्यकर्ताओं ने शिवपाल से कहा कि आप जो कहेंगे, वह करेंगे. हम हमेशा आपके साथ हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर आपका सम्मान और काम निकल जाने पर आपका अपमान हमें बर्दाश्त नहीं है.


शिवपाल-अखिलेश की फोन पर बातचीत


उधर, अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को फोन किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश से कहा, 'मुझे मेरे सम्मान का नहीं लेकिन मेरे कार्यकर्ताओं के सम्मान की चिंता है. समर्थन से पहले मुझे अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बात करनी होगी.' इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि शिवपाल ने बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बहू डिंपल यादव के लिए वोट करें. सपा ने उन्हें अपना स्टार प्रचारक भी बनाया है. इसके बाद तेज प्रताप सिंह यादव ने दावा किया था कि मैनपुरी चुनाव को लेकर पूरा परिवार एकजुट है. 


ये भी पढ़ें-


Mainpuri Bypoll: मैनपुरी में शिवपाल यादव और आदित्य करेंगे डिंपल का प्रचार, तेज प्रताप बोले- 'पूरा परिवार एकजुट है'