UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची की खास बात यह है कि इसमें प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का नाम भी शामिल है. यहां शिवपाल बहू डिंपल यादव के लिए प्रचार करते नजर आ सकते हैं. हालांकि इस सूची को लेकर उनकी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
सपा उम्मीदवार के नाम की घोषणा का कर रहे थे इंतजार
पिछले दिनों पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने मैनपुरी चुनाव को लेकर कहा था कि सपा उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद वह अपनी भूमिका का खुलासा करेंगे. प्रचारकों की सूची जारी होने से स्पष्ट हो गया है कि सपा का गढ़ रही इस सीट पर वह अपने परिवार का साथ खड़े दिखाई दे सकते हैं. उधर, दूसरी तरफ बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है जो शिवपाल सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में मैनपुरी में मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
रघुराज का दावा, मेरे पास शिवपाल यादव का आशीर्वाद
रघुराज सिंह ने बीजेपी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यह दावा किया था कि शिवपाल यादव का आशीर्वाद उनके साथ है लेकिन सपा के प्रचारकों की सूची जारी होते ही यह तय हो गया है कि वह डिंपल यादव के समर्थन में रैली करेंगे. मैनपुरी सीट पर 5 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा. इस सीट पर सबसे अधिक यादव मतदाता हैं और इसके बाद ठाकुर, शाक्य, ब्राह्मण और मुस्लिम मतदाता हैं. सपा ने चुनाव से पहले मैनपुरी में शाक्य समाज को साधने के लिए आलोक शाक्य को जिला अध्यक्ष घोषित कर दिया था जबकि बीजेपी ने उम्मीदवार ही शाक्य समाज से चुना है.
ये भी पढ़ें -
मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का एलान, जानें किसे मिला टिकट