UP News: बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर (Jaswant Nagar) की गलियों में घूम-घूमकर वोट मांग रहे प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने दावा किया कि यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) का पूरा परिवार और रिश्तेदार नेताजी के संपर्क में रहा है और वे गुप्त रूप से समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं. बता दें कि असीम अरुण मैनपुरी में बीजेपी के स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. 


शिवपाल यादव ने एबीपी गंगा से बातचीत में एकबार फिर दोहराया कि हमारा पूरा परिवार हमेशा के लिए एक हो चुका है और इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने साथ ही दावा किया कि डिंपल यादव मैनपुरी (Mainpuri) में एक लाख से अधिक वोट से जीत हासिल करेंगे. शिवपाल यादव पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ सार्वजनिक मंचों पर नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहले भी दावा किया था कि अब चाहे स्थिति जैसी भी रहे वह यादव परिवार के साथ ही रहेंगे. 


कई बड़े नेता यहां डाल रहे हैं डेरा


मैनपुरी में 5 दिसंबर को चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए मुख्य मुकाबला बीजेपी रघुराज सिंह शाक्य और सपा की डिंपल यादव के बीच होने जा रहा है. इस सीट पर सुभासपा के उम्मीदवार समेत 7 सात अन्य प्रत्याशियों का नामांकन खारिज हो गया है. ऐसे में वोटों के दूसरे पार्टियों या उम्मीदवारों की ओर खिसकने की संभावना खत्म हो गई है. यह सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गढ़ रहा है और जब भी उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा तो बीजेपी के किसी भी बडे़ नेता प्रचार के लिए उतरे लेकिन इस बार की स्थिति अलग है. आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर जीत से उत्साहित बीजेपी, सपा के इस गढ़ में भी सेंध मारने की तैयारी में जुटी हुई है. कई बड़े नेता प्रचार करने के लिए यहां आ चुके हैं. 


ये भी पढ़ें -


 Lucknow News: लखनऊ में छात्रों के बीच हुए झगड़े में 12वीं के छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस