UP News:  मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के मद्देनजर प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) शुक्रवार को जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और यहां उन्होंने यादव परिवार में एकजुटता को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि स्थिति आगे चाहे जैसी भी रहेगी अब वह साथ ही रहेंगे. बता दें कि डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैनपुरी सीट से सपा द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद शिवपाल ने उन्हें समर्थन देने का फैसला किया और वह सपा के स्टार प्रचारक भी हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भतीजे अखिलेश यादव उनके पांव छूते हुए भी नजर आए थे. 


अखिलेश गड़बड़ करें तो देना होगा साथ - शिवपाल यादव


ऐसा माना जाने लगा है कि यादव परिवार में अब सबकुछ ठीक है और वहीं अब शिवपाल यादव का बयान भी इसकी तस्दीक कर रहा है. शिवपाल यादव ने कहा, 'अब जब बहू लड़ रही है तो हम भी एक हो गए. सभी लोग कहते थे कि एक हो जाओ, अब हम लोग एक हो चुके हैं. हमने अखिलेश यादव से भी कह दिया है अब हम लोग एक ही रहेंगे.' शिवपाल ने कहा, 'बहू डिंपल ने टेलीफोन किया था कि हम चुनाव लड़ेंगे, आप आ जाइए. डिंपल ने कहा था अब एक ही साथ रहना है तो मैंने भी कह दिया कि गवाह तुम्हीं को रहना है. हमने डिंपल से कह दिया अगर अखिलेश गड़बड़ करें तो तुम्हें मेरे साथ ही रहना है. अब चाहे जो हो साथ ही रहेंगे.'


चुनाव मेरी प्रतिष्ठा का सवाल - शिवपाल यादव


प्रसपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि हमलोगों को एक-दो चुनाव ही लड़ना है और उसके बाद लड़के ही चुनाव लड़ेंगे. नेताजी के न रहने पर हमारी भी प्रतिष्ठा का सवाल है. शिवपाल ने जसवंत नगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में वोट डालें. बता दें कि शिवपाल यादव सपा की टिकट से ही जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद से ही चाचा-भतीजे के संबंध तल्ख चल रहे थे और अखिलेश यादव ने एक चिट्ठी जारी कर शिवपाल को यह तक कह दिया था कि उन्हें जहां सम्मान मिलता है वह वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन इस उपचुनाव से अब दोनों एक-दूसरे से गले-शिकवे दूर करते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें -


Kanpur News: कानपुर में थानेदार पर मुकदमे की धमकी देकर 5 लाख रुपये मांगने आरोप, कमिश्नर ने दिए जांच के निर्देश