Kanpur News: साल 2016 नोटबंदी के दौरान बैंक के बाहर जन्म लेने वाला खजांची तो आपको याद ही होगा. नोटबंदी के बाद बैंक के बाहर लाइन खंजाची का जन्म हुआ था. तब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उसे ये नाम दिया था. वो दिन दो दिसंबर का था ऐसे में अपने जन्मदिन के मौके पर खजांची ने अनोखे अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया और सपा की जीत की कामना की. खजांची ने मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ रही अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के समर्थन में चुनाव का प्रचार किया. उसने अपने बदन पर डिंपल यादव का नाम लिखा और कहा कि 'डिंपल भाभी जीतेंगी'. 


अखिलेश यादव ने रखा था ये नाम
दरअसल नोटबंदी के दौरान साल 2016 में जहां पूरा देश पैसों के लिए बैंकों के बाहर कतार में खड़ा हुआ था, उसी दौरान कानपुर देहात के झींझक अन्नतपुर धौकल गांव के रहने वाली सर्वेशा देवी ने बैंक के बाहर एक बच्चे को जन्म दिया. इस बच्चे के जन्म के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए जन्म लेने वाले इस बच्चे का नामकरण किया था. अखिलेश यादव ने इस बच्चे का नाम खजांची रखा, जिसके बाद खजांची की पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था. यही नहीं अखिलेश ने उसे परिवार को रहने के लिए एक घर भी दिया था.


खास अंदाज में खजांची ने मनाया जन्मदिन


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर पार्टी का हरेक कार्यकर्ता खजांची को उसके नाम से जानता है. यही नहीं उसे बड़े होने पर अखिलेश यादव ने उसकी शिक्षा-दीक्षा, रहने की व्यवस्था और तमाम खर्चे का वहन करने का फैसला किया और उसे पूरा भी करके दिखाया. नोटबंदी का लाइन में जन्म लेने वाले खंजाची का 2 दिसंबर को जन्मदिन होता है, ऐसे में उसने अपने जन्मदिन को खास अंदाज में मनाया और सपा अध्यक्ष के प्रति अपना प्यार दिखाने की कोशिश की. अपने जन्मदिन के मौके पर जहां खजांची ने मैनपुरी सीट पर सपा की जीत की कामना की, तो वहीं ये भी दावा किया कि इस चुनाव में डिंपल यादव की जीत होगी.


डिंपल यादव की जीत का किया दावा 


खजांची के जन्मदिन में समाजावादी पार्टी के तमाम रंग देखने को मिले. खजांची ने अपने बदन पर लिखा 'डिंपल भाभी जीतेगी.' यही नहीं ऊपर की ओर उसे शरीर पर साइकिल का सिंबल भी बना दिखाई दिया. खजांची का जो केक था वो सपा के लाल और हरे रंग से बना था, जिस पर साइकिल का सिंबल लगा था. इस केक को क्षेत्रीय सपा कार्यकर्ता खजांची के घर लेकर पहुंचे थे. इसके बाद धूमधाम से उसका जन्मदिन मनाया गया. खजांची के जन्मदिन के मौके पर उसकी मां ने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर उन्हें उपहार के रूप में मैनपुरी सीट से डिंपल भाभी की जीत चाहिए. 


ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code: केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'यूनिफॉर्म सिविल कोड पूरे देश के लिए आवश्यक', यूपी उपचुनाव पर कही ये बात