UP News: मैनपुरी (Mainpuri)  लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार शुरू हो चुका है. सपा और बीजेपी के बीच यहां मुख्य मुकाबला है जिसके लिए पार्टी के कद्दावर नेता प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क करने मैनपुरी पहुंच रहे हैं. इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) का समर्थन करने आईं इटावा विधायक सरिता भदौरिया (Sarita Bhadauria) ने 'यादव परिवार' पर तंज कसते हुए कहा कि नेताजी के जाने के बाद सैफई परिवार अपनी औकात समझ आ गई है.


सरिता भदौरिया मैनपुरी में एक निजी गेस्ट हाउस में ठहरी थीं. उन्होंने यहां अखिलेश यादव के परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'सैफई परिवार ने लोकतंत्र में आज तक चुनाव लड़ा ही नहीं है. बस आते थे, हवाहवाई बातें करते थे और जनता को गुमराह कर के चले जाते थे. श्रद्धेय नेताजी के जाने के बाद सैफई परिवार अपनी औकात समझ गया है जिसके चलते पूरा परिवार मैनपुरी में उतर गया है. लोकतंत्र के इस चुनाव के दौर में आज तक सैफई परिवार ने खुद मैनपुरी क्या इटावा से भी चुनाव नहीं लड़ा है, बस जनता को गुमराह करने का काम किया है. नेताजी के जाने के बाद वह अपनी अहमियत समझ गए हैं इसीलिए पूरा परिवार जनपद की गलियों में जनसंपर्क करने पहुंचे हैं.'


जरूरत पर याद आते हैं चाचा शिवपाल - सरिता भदौरिया


बीजेपी की विधायक ने शिवपाल यादव को लेकर कहा कि जैसे ही जरूरत पड़ती है तो अखिलेश यादव को चाचा याद आ जाते हैं. चाचा के चेहरे पर दर्द साफ झलकता है. अखिलेश जी अपने चाचा का सम्मान ही भूल जाते हैं.


दरअसल, शिवपाल यादव ने मैनपुरी सीट पर बहू डिंपल यादव को समर्थन देने का फैसला किया है. शिवपाल ने समर्थन देते हुए कहा था कि वह नेताजी के निधन के बाद किसी तरह का कलंक नहीं लेना चाहते हैं. उन्होंने अखिलेश यादव और डिंपल यादव से मुलाकात भी की थी. 


ये भी पढ़ें -


Moradabad: कॉलेज टॉयलेट में छुपाकर रखा था मोबाइल, महिला प्रोफेसर का बनाया आपत्तिजनक वीडियो