UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम स्व. मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए मैनपुरी उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने देश की संसद में कहा था कि आएगी तो बीजेपी ही. यही वजह है कि आशीर्वाद से आजमगढ़ और रामपुर जीते हैं.


सीएम योगी ने कहा, 'स्वर्गीय नेताजी का सपना साकार होने जा रहा है कि जीतेगी तो मैनपुरी ही. मैनपुरी में बीजेपी ही विजय होगी. इतिहास अवसर सबको देता है. लेकिन कुछ ही लोग स्वर्णाक्षर बनाते हैं. आपको नया अवसर मिलने जा रहा है. ये वो लोग जिन्होंने मैनपुरी और इतिहास का संकट खड़ा कर दिया. सत्ता को बपौती बना दिया. गरीब को आजीविका से वंचित किया. कुछ लोग अपने आप को समाजवादी कहते हैं लेकिन परिवारवादी हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष भी परिवार का, महासचिव भी परिवार का, सांसद भी परिवार का. विकास सबका, भेदभाव किसी के साथ नहीं,'


Mainpuri Bypoll: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच तकरार, उपचुनाव में जमकर चल रहे जुबानी तीर


सीएम योगी ने शिवपाल यादव पर साधा निशाना


सीएम योगी ने कहा, 'अगर किसी व्यक्ति समाज पार्टी की परीक्षा लेनी हो तो कोरोनाकाल खंड इसका उदाहरण है. आपके विधायक कोरोना काल में यहां आए. उनको अपनी मित्र मंडली से फुर्सत मिले तब हाल चाल लेने आए.' वहीं, उन्होंने शिवपाल यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'चाचा शिवपाल की स्थिति पेंडुलम जैसी है. उनको कुर्सी तक नहीं मिली. जीवन में पेंडुलम कभी नहीं बनना चाहिए. फीफा के फुटबाल जैसी हालत हो गई. फुटबाल बनने से बचना होगा. सम्मान और स्वाभिमान के लिए बचना होगा. अब ये संपत्ति कब्जा करेंगे, तो ये तो जायेगी, बाप दादाओं की संपत्ति भी चली जाएगी.