Mainpuri Bypolls Results 2022: मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार को करीब 2.88 लाख वोटों से हराया है. लेकिन हम मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में आने वाली पांचों विधानसभा करहल, जसवंतनगर, मैनपुरी सदर, भोगांव और किशनी के आंकड़ों को देखते हैं. इस बार के उपचुनाव में यूपी विधानसभा चुनाव के मुकाबले काफी बदलाव देखने को मिला है.
सबसे पहले बात मैनपुरी सदर विधानसभा सीट की करते हैं. इस सीट पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. तब मंत्री जयवीर सिंह ने जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने सपा प्रत्याशी राज कुमार उर्फ राजू यादव को 6,766 वोट से हाराया था. तब बीजेपी को 99,814 और सपा को 93,048 वोट मिले थे. हालांकि उपचुनाव में ये समीकरण पूरी तरह बदल गया. इस बार बीजेपी को केवल 69,813 वोट मिले, जबकि सपा को 1,05,795 वोट मिले. इस तरह देखा जाए तो करीब 35 हजार की लीड मिली थी.
अब बात भोगांव विधानसभा सीट, इस सीट पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राम नरेश अग्निहोत्री ने 4,767 वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी. तब बीजेपी को 97,208 वोट मिले थे, लेकिन सपा के आलोक शाक्य को 92,441 वोट मिले थे. हालांकि उपचुनाव में ये समीकरण पूरी तरह से बदल गए. यहां डिंपल यादव को 99,186 वोट मिले और रघुराज सिंह शाक्य को 73,818 वोट मिले. यानी इस सीट पर सपा को 26 हजार से ज्यादा वोटों की लीड मिली.
अखिलेश की सीट का हाल
अब बात अखिलेश यादव के विधानसभा क्षेत्र करहल की करते हैं. विधानसभा चुनाव में करहल सीट पर अखिलेश यादव को 1,48,196 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी के एस. पी. बघेल को 80,692 वोट मिले थे. तब सपा ये सीट 67,504 वोट के अंतर से जीती थी. वहीं उपचुनाव में डिंपल यादव को 1,40,578 वोट मिले, जबकि बीजेपी को 65,116 वोट मिले. यानी करहल में सपा की लीड 75 हजार के करीब पहुंच गई.
मैनपुरी की चौथी सीट किशनी विधानसभा है. इस सीट विधानसभा चुनाव में सपा के प्रत्याशी 19,151 वोट से जीते थे. तब सपा के उम्मीदवार को 97,070 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी को 77,919 वोट मिले थे. वहीं उपचुनाव में सपा की डिंपल यादव को 1,07,150 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी को 62,323 वोट मिले थे. यानी इस सीट पर लीड बढ़कर करीब 45 हजार हो गई.
इस लोकसभा क्षेत्र की एक अन्य सीट जसंवतनगर है, जो इटावा जिले में पड़ती है. इस सीट से शिवपाल सिंह यादव विधायक हैं. विधानसभा चुनाव में यहां शिवपाल यादव को 1,59,718 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के विवेक शाक्य को 68,739 वोट मिले थे. इस सीट को सपा ने 90,789 वोट के अंतर से जीती थी. लेकिन उपचुनाव में ये फासला बढ़ कर करीब 1.06 लाख पहुंच गया. यहां सपा को उपचुनाव में 1,64,916 वोट मिले, जबकि बीजेपी केवल 58,419 वोट मिले.