UP News: उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने फिरोजाबाद (Firozabad) में रविवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से गोल गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव और मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव (Mainpuri Bypolls) पर बात की. गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी की जीत से उत्साहित जयवीर सिंह ने दावा किया कि बीजेपी मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी जीत हासिल करेगी. 


हारने वाले कुछ तो कहेंगे - जयवीर


पत्रकारों ने जब सपा द्वारा गोला चुनाव को लेकर बीजेपी पर लगाए गए आरोपों पर सवाल किया तो जयवीर सिंह ने कहा, 'हारने वाले कुछ तो कहेंगे ही. जनता ने जिस तरह विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव और उपचुनाव में  मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में विश्वास प्रकट किया और लगातार बहुमत से चुनाव जीताते चले आ रहे हैं उसको लेकर बीजेपी की ओर से जनता का आभार जताता हूं.'


मैनपुरी में जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे जयवीर सिंह


मैनपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी की स्थिति को लेकर जयवीर सिंह ने कहा, 'हम चुनाव जीतेंगे जैसे हमने रामपुर छीना, ऐसे ही उपचुनाव में हम जीत रहे हैं और जनता हमें जीता रही है. लोक कल्याण योजना के माध्यम से हम संदेश दे रहे हैं. विकास कार्यों के माध्यम से हम संदेश दे रहे हैं.और उसी का परिणाम है कि पूरे उत्तर प्रदेश में और देश में बीजेपी को जनता का विश्वास मिला हुआ है.' यूपी में निकाय चुनाव होने वाले हैं, बीजेपी चुनाव में कितनी मजबूत है? इस सवाल पर जयवीर सिंह ने कहा, ' पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ हम निकाय चुनाव जीतने वाले हैं.'


ये भी पढ़ें -


Rudrapur: नगर निगम की बैठक में मेयर पर लगा कमीशनखोरी का आरोप, भिड़ गए बीजेपी-कांग्रेस के पार्षद