Mainpuri Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला पजावा में एक युवती का प्रेम प्रसंग पड़ोस के ही रहने वाले दूसरी जाति की एक युवक से चल रहा था. दोनों की शादी परिवार की रजामंदी से 5 दिन पूर्व हुई थी लेकिन इस रिश्ते से नाराज युवती के सगे भाई ने गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. वहीं पत्नी को बचाने पहुंचे पति को भी गोली मार दी. वहां पर मौजूद युवती के देवर और सास को भी गोली मारकर घायल कर दिया.


 यहां जानें पूरा मामला


घटना की सूचना पाकर पहुंची मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर जानकारी में जुट गई है. निगला पजावा निवासी करण सिंह गोस्वामी का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाली 22 वर्षीय कोमल चिक के साथ कई वर्षों से चल रहा था. प्रेम प्रसंग की चर्चा पूरे गांव में फैली हुई थी.


दोनों परिवारों की रजामंदी से 5 दिन पूर्व करण सिंह और कोमल की शादी कर दी गई लेकिन इस शादी से कोमल का भाई दिलीप कुमार नाराज था जो अपने मकान की छत से होकर बहन के घर में घुस गया, जहां बहन घर में पड़े बेड पर आराम कर रही थी तभी उसने सोते समय अपनी बहन की गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं आवाज सुनकर बाहर मौजूद कमल का पति मौके पर पहुंचा तो दिलीप ने उसे भी गोली मारकर घायल कर दिया और वहां मौजूद देवर और सास के भी गोली मारकर घायल कर दिया.


घर में हुए लगातार फायर की आवाज सुनकर आस पड़ोस में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. 11 वर्षीय करण की बहन यह तमाशा देखती रही जब मौके पर पहुंची पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बयां कर दी इस संबंध में पुलिस जांच में जुटी हुई है.


पुलिस ने दी ये जानकारी


अमर बहादुर सिंह क्षेत्राधिकारी मैनपुरी ने बताया कि कोतवाली मैनपुरी क्षेत्र से एक सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जिसका नाम कोमल है उसको गोली मार दी गई है और जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मृत्यु हो गई, इस सूचना पर वे और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि जल्द ही तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


इस मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. मृतका के साथ साथ दो लोग भी घायल हैं, जो भी इसमें दोषी होंगे जो भी अपराधी होंगे उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. 


इसे भी पढ़ें:


Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में मथुरा कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने रखा अपना पक्ष, जानें कब होगी अगली सुनवाई?


UP Politics: 'संपत्तियों को ध्वस्त कर हो रहा सत्ता की ताकत का दुरुपयोग', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर आरोप