Mainpuri Crime News: जनपद मैनपुरी के कस्बा बेवर के करपिया में 11 वर्षीय बच्चे की हुई मौत में एक नया मोड़ आ गया है. परिजनों द्वारा शंका जताये जाने पर आज जिलाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से खुदवा कर पोस्टमार्टम कराया गया है. बता दें कि चार मार्च को बेवर के करपिया निवासी 11 वर्षीय बच्चे का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला था. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर स्कूल के शिक्षक पर हत्या करने का आरोप लगाया. लेकिन अचानक उस घटना में एक नया मोड़ आ गया युवक के ताऊ ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर बच्चे शव के पोस्टमार्टम कराने की मांग की, जिसपर जिलाधिकारी ने शव को कब्र खुदवा कर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं. आज कब्र से उस बच्चे की बॉडी को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पीड़ित पति ने लगाया ये बड़ा आरोप
पीड़ित पति का आरोप है कि बच्चे ने मां के साथ शिक्षक को छेड़छाड़ करते हुए उसके पुत्र नैतिक ने देख लिया था. उस समय लोक लाज के कारण पीड़ित की पत्नी घर चली आई. लेकिन आरोपी शिक्षक ने नैतिक को रास्ते में यह बात किसी को ना बताने को लेकर मारपीट की और धमकाया. पीड़ित का आरोप है कि शिक्षक ने आकर उसके पुत्र को फांसी के फंदे पर लटकाया है. लेकिन उसमें कुछ लोगों के कहने पर बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और उसे दफना दिया गया. लेकिन परिजन संतुष्ट नहीं थे. इसी को मद्देनजर रखते हुए परिजनों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बच्चे का पोस्टमार्टम की मांग की थी. आज उसे कब्र से खुदवा कर पोस्टमार्टम कराया गया है. अब पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.
नायब तहसीलदार ने दी ये जानकारी
मामले में जानकारी देते हुए सोनू बघेल नायब तहसीलदार ने बताया कि 12 वर्ष के नैतिक नाम के बच्चे की चार मार्च को मृत्यु हुई थी जिसके बाद पूरे रीति रिवाज से 5 तारीख को दफनाया गया. लेकिन परिजनों को कुछ आशंका हुई. परिजन मृत्यु का कारण जानना चाहते हैं, उसके बाद उनके आवेदन पर शव को फिर से निकाला गया है. इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें-
Exit Poll को लेकर जयंत चौधरी का बड़ा दावा, सपा-RLD गठबंधन पर कही ये बड़ी बात