Mainpuri News: सिलेंडर का लीकेज ठीक कर रहा था अर्जुन, चूल्हा जलाते ही लगी आग, हुआ दर्दनाक हादसा और पूरा परिवार...
Mainpuri LPG Blast: यूपी के मैनपुरी में सिलेंडर लीकेज के कारण जोरदार धमाके में एक युवती की मौत हो गई. वहीं चार अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
![Mainpuri News: सिलेंडर का लीकेज ठीक कर रहा था अर्जुन, चूल्हा जलाते ही लगी आग, हुआ दर्दनाक हादसा और पूरा परिवार... Mainpuri Cylinder Blast girl died in massive explosion due to cylinder leakage in Mainpuri UP News Mainpuri News: सिलेंडर का लीकेज ठीक कर रहा था अर्जुन, चूल्हा जलाते ही लगी आग, हुआ दर्दनाक हादसा और पूरा परिवार...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/8dcc95599ffa0eb5ffc5596d89c70f651694675067836369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LPG Blast in Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से दिल दहला देने वाली एक घटना निकलकर सामने आई है. जानकारी के अनुसार जिला कोतवाली क्षेत्र के रमईहार गांव में गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण लगी आग से एक बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक युवती की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. इस मामले की जानकारी ने गुरुवार को पुलिस ने दी है.
बताया जा रहा है कि रमईहार गांव में शिवपाल का बेटा अर्जुन एजेंसी से नया सिलेंडर लेकर आया था. घर में लाने के बाद वह सिलेंडर का लीकेज चेक कर रहा था. इसी दौरान सिलेंडर से लीक हो रही गैस कमरे में भर गई और रेगुलेटर लगाने के बाद जैसी ही उसने माचिस जलाई तो कमरे में भरी गैस ने धमाके के साथ आग पकड़ ली. जिसके कारण घर की दीवार गिर गई.
सिलेंडर फटने से ग्रामीण सहमे
सिलेंडर में लीकेज के कारण लगी आग के चलते घर में मौजूद पांच लोग उसकी चपेट में आ गए. वहीं धमाका इतनी तेज था की ग्रामीण सहम गए. ग्रामीणों का कहना है कि गनीमत इस बात की रही कि सिलेंडर ने आग नहीं पकड़ी. वहीं धमाके के कारण आग से झुलसे पांच लोगों में से एक युवती के इलाज के दौरान मौत हो गई. धमाके में अर्जुन, उसकी बहन कुंती, मां माया देवी, भाई विक्रम और नितिन झुलस गए.
सिलेंडर लीकेज को ठीक करते समय धमाका
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि अर्जुन घर में एलपीजी गैस सिलेंडर के रिसाव की समस्या को ठीक करने का प्रयास कर रहा था. उसके चूल्हा जलाते ही आग लग गई, जिसके कारण पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए घटनास्थल पहुंचे और बचाव अभियान चलाया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां कुंती ने दम तोड़ दिया.
एक युवती की झुलसने से मौत
एसपी ने बताया कि क्षेत्र अधिकारी (नगर) संतोष कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें सैफई में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इनमें से एक महिला कुंती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि जिस घर में आग लगी थी उसके दो कमरे बुरी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)