Watch: मैनपुरी DM ने तेज आवाज में बोलने पर मां-बेटी को भेजा जेल, सपा ने बताया सीएम योगी का लाड़ला IAS
Mainpuri: मैनपुरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस मां और बेटी को जेल ले जाते हुए नजर आ रही है. इन दोनों को डीएम ने तेज आवाज में बात करने पर जेल भेजने का आदेश दे दिया.
UP News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में दो महिलाओं को पुलिस ले जाते हुए दिखाई दे रही है. ये दोनों ही समाधान दिवस पर मैनपुरी डीएम से शिकायत करने पहुंची थीं. अधिकारियों से परेशानी की शिकायत छोड़ी तेज आवाज में करने पर इन्हें डीएम ने जेल भेजने का आदेश दे दिया, जिसके बाद पुलिस इन्हें लेकर जेल चली गई.
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए सपा नेता आईपी सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी तानाशाह DM को सेवा से बर्खास्त करिये. योगी का एक लाड़ला क्षत्रिय IAS अंजनी कुमार सिंह आजकल मैनपुरी का DM हैं. DM मैनपुरी ने राजा का दरबार बना लिया है. आज एक विधवा महिला जिसकी जमीन पर कब्ज़ा हो गया है अपनी फरियाद लेकर DM के दरबार में पहुंची.'
भारत में IAS जैसी नौकरियां राजा पैदा करती हैं 75 वर्ष हो गए अब समीक्षा की जरूरत है।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) December 7, 2024
अमेरिका जैसे देशों में ऐसी व्यवस्था नहीं है।
देश में सभी जिलाधिकारियों व IPS का रवैया एक जैसा होता है।
मैनपुरी यूपी का DM फरियादी माँ बेटी को जेल भेज दिया उनका गुनाह ऊंची आवाज में बोलना भर था।… pic.twitter.com/T4OLNbMv1Q
IAS को बताया सीएम योगी का लाड़ला
सपा नेता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'महिला अपनी समस्या बता रही थी लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. हमारी कोई सुन नहीं रहा। जहां भी जाओ वहां सब घूस मांगते हैं. महिला की जरा सी ऊंची तेज आवाज DM को अच्छी लगी और DM ने हिरासत में लेने का आदेश दिया और माँ बेटी को फौरन गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.'
सीएम योगी पर अजय राय का तंज, कहा- 'अबकी विदाई मठ में होने वाली है, जनता मठ में भेज देगी'
उन्होंने कहा, 'भारत में IAS जैसी नौकरियां राजा पैदा करती हैं 75 वर्ष हो गए अब समीक्षा की जरूरत है. अमेरिका जैसे देशों में ऐसी व्यवस्था नहीं है. देश में सभी जिलाधिकारियों व IPS का रवैया एक जैसा होता है. मैनपुरी यूपी का DM फरियादी माँ बेटी को जेल भेज दिया उनका गुनाह ऊंची आवाज में बोलना भर था. क्या ऐसे अफसर बर्खास्त नहीं होने चाहिए? क्या अधिकारियों के रवैये को लेकर संसद में चर्चा नहीं होनी चाहिए?'