Dowry Case: पत्नी की मौत के बाद पति ने निगला जहर, पुलिस हिरासत में सास, ससुर और देवर
Crime News: यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death) हो गई. विवाहिता की मौत के बाद पति ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या (Suicide) करने का प्रयास किया.
Mainpuri Dowry Case: दहेज (Dowry) लेना और देना समाज के लिए अभिशाप बन चुका है. इसके बावजूद भी लालची किस्म के लोग इस प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं. ना जाने कितनी बेटियां इस दहेज प्रथा को लेकर भेंट चढ़ा दी गई हैं लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) इस प्रथा पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. ऐसा ही मामला मैनपुरी (Mainpuri) जिले से सामने आया है जहां विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death) हो गई. विवाहिता की मौत के बाद पति (Husband) ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या (Suicide) करने का प्रयास किया. पुलिस (Police) ने गंभीर हालत में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरनाहल में भर्ती करया, जहां से चिकित्सकों ने सैफई पीजीआई ने रेफर कर दिया. मामले में पुलिस ने सास, ससुर और देवर को हिरासत में ले लिया है.
दहेज की मांग को लेकर किया जा रहा था प्रताड़ित
मामला मैनपुरी के बरनाहल थाना आलमपुर देहा का है. यहां अंजली की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व विमल कुमार निवासी आलमपुर देहा के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा. लेकिन इसके बाद पति की तरफ से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. रविवार देर रात पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, इस दौरान 7 माह की गर्भवती अंजली को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया. इसके बाद पति विमल कुमार ने भी विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने के बाद बरनाहल थाना प्रभारी सीओ अशोक कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने विमल कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक का अंजली के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है. सीओ अशोक कुमार का कहना है तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Doctors Retirement Age: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 5 साल बढ़ेगी डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र