Encounter in Mainpuri: यूपी (UP) में मैनपुरी (Mainpuri) के थाना दन्नाहार क्षेत्र में हुई सीएसपी केंद्र संचालक की हत्या में वांछित चल रहे 25 हजार के चौथे इनामी बदमाश को भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका एक साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. इनामी बदमाश और पुलिस के बीच इस दौरान जमकर फायरिंग हुई. मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया.


गौरतलब है कि मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र में घिरोर के रहने वाले सीएसपी केंद्र संचालक अमीर सिंह की उसके ही चार दोस्तों ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी थी, जिसके बाद से लगातार पुलिस इन सभी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी. पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर ही चारों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. 24 घंटे पहले स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस के साथ 3 बदमाशों के बीच हुई संयुक्त मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था.


ये भी पढ़ें- Aligarh News: शादी के नाम पर झारखंड से लड़कियों की तस्करी, हिन्दू बनकर सप्लाई करता था मुस्लिम युवक


पुलिस को देखते ही बदमाश ने किया फायर


वहीं ठीक 40 घंटे बाद वारदात में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश विनय शाक्य पुत्र वीरपाल सिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. स्वाट टीम प्रभारी विक्रम सिंह को मुखबिर की ओर से थाना दन्नाहार क्षेत्र के सैनिक स्कूल से आगे जाने वाले लिंक रोड पर बदमाशों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद तत्काल दन्नाहार पुलिस और स्वाट टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही बाइक से जा रहे बदमाश विनय शाक्य ने फायर कर दिया, जिससे एक गोली दन्नाहार थाना के एसएचओ की गाड़ी में लग गई.


बदमाश विनय शाक्य के पैर में लगी गोली


इसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई, जो बदमाश विनय शाक्य के पैर में लगी. इस बीच अंधेरे का फायदा उठाते हुए विनय शाक्य का साथी थाना बरनाहल क्षेत्र निवासी दीवान सिंह मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर विजय पाल सिंह मौके पर पहुंचे. सभी अधिकारियों ने मुठभेड़ स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.


ये भी पढ़ें- Kanpur News: पुलिस कमिश्नर के पीआरओ ने खरीदी गैंगस्टर की बुलेट, जेल भी जा चुका है दरोगा