Mainpuri Exit Poll 2022: मैनपुरी में 2 सीट जीत सकती है बीजेपी, जानें सपा के बारे में क्या कहता है पत्रकारों का एग्जिट पोल
Mainpuri Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की 4 विधानसभा सीटों में से 2 पर बीजेपी का खाता भी खुल सकता है.
![Mainpuri Exit Poll 2022: मैनपुरी में 2 सीट जीत सकती है बीजेपी, जानें सपा के बारे में क्या कहता है पत्रकारों का एग्जिट पोल Mainpuri exitpoll 2022 UP Election 2022 samajwadi party bsp bjp congress karhal akhilesh yadav Mainpuri Exit Poll 2022: मैनपुरी में 2 सीट जीत सकती है बीजेपी, जानें सपा के बारे में क्या कहता है पत्रकारों का एग्जिट पोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/f81ae64843b780da826c6d47bfe7e880_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mainpuri Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का गढ़ माने जाने वाली मैनपुरी की 4 विधानसभा सीटों में से 2 पर बीजेपी का खाता भी खुल सकता है. यह दावा पत्रकारों ने अपने एग्जिट पोल में किया है. एबीपी गंगा पर पत्रकारों द्वारा बताए गए एग्जिट पोल के अनुसार जिले की चारों सीट पर बीजेपी-सपा के बीच टक्कर है.
पत्रकार आशुतोष तिवारी, पत्रकार प्रभात चतुर्वेदी और पत्रकार प्रवीण पांडेय ने अपने एग्जिट पोल में दावा किया है कि मैनपुरी में बीजपी का खाता खुल सकता है. बता दें मैनपुरी की करहल सीट से खुद अखिलेश यादव मैदान में हैं. उनके मुकाबले बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है.
जिले में मैनपुरी, भोगांव, किसनी और करहल विधानभा सीट है. पत्रकार आशुतोष तिवारी और पत्रकार प्रभात चतुर्वेदी के अनुसार चार में 2-2 सीटे बीजेपी और सपा के खाते में जा सकती है वहीं पत्रकार प्रवीण पांडेय के अनुसार 1 सीट बीजेपी और 3 सीट सपा के खाते में जा सकती है. अनुमान है कि जिले में कांग्रेस और बसपा का खाता नहीं खुलेगा.
लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी में क्या हो सकती है तस्वीर?
दूसरी ओर लखनऊ में पत्रकार रतन मणिलाल और गोविंद पंत राजू के अनुसार राजधानी में बीजेपी को 7 और सपा को 2 सीटें मिल सकती हैं. वहीं पत्रकार विजय उपाध्याय के अनुसार बीजेपी को 6 और सपा को 3 सीट मिल सकती है.
वहीं प्रयागराज में पत्रकारों के अनुसार इन 12 सीटों में से 8 सीटें बीजेपी और 4 समाजवादी पार्टी को मिल सकती हैं. पत्रकारों का अनुमान है कि जिले की 12 सीटों में से एक भी बसपा और कांग्रेस के खाते में नहीं जाएगी.
इसके अलावा वाराणसी में पत्रकार सोमनाथ पांडेय के अनुसार जिले की 8 सीटों में से 5 बीजेपी और 3 सपा के खाते में जा सकती हैं. पत्रकार संजय सिंह के अनुसार सभी 8 सीटें बीजेपी जीत सकती है. इसके अलावा पत्रकार अरुण मिश्रा ने कहा कि 7 सीटें बीजेपी और 1 सीट सपा जीत सकती है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)