उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी पुलिस (Mainpuri Police) द्वारा गिरफ्तार करिश्मा की कहानी में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल उसकी दादी ने करिश्मा पर गंभीर आरोप लगाये हैं. दादी का कहना है कि वह किसी की नहीं सुनती है और उसने अपने मामा पर भी तमंचा तान दिया था. वह मैनपुरी थाना दन्नाहर क्षेत्र के गांव रठेरा में अपने मामा के घर जा रही थी उसके पास तमंचा मौजूद था और उसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया.


करिश्मा की मां ने कर ली आत्महत्या


मैनपुरी पुलिस द्वारा पकड़ी गई युवती करिश्मा फिरोजाबाद के फुलवाड़ी की रहने वाली है. करिश्मा की परिवार की कहानी बड़ी ही उलझी हुई है. दरअसल करिश्मा की मां कुसमा यादव ने 8 फरवरी 2021 को उसके पिता पूरन सिंह यादव की गोली मारकर हत्याकर दी थी, क्योंकि आरोप है कि पूरन सिंह यादव के किसी महिला से अवैध संबंध थे. पति को मौत के घाट उतारने के बाद  करिश्मा की मां ने खुद को गोली मार ली थी.


दोनों की मौत के बाद इस केस में किसी ने पैरवी नहीं की क्योंकि करिश्मा के पिता पूरन सिंह की हत्या उसकी मां ने की थी और मां ने खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली इसलिये केस खत्म हो गया था.


Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए- दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में Fuel के नए रेट


आखिर करिश्मा तमंचा और कारतूस क्यों रखती है?


लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर करिश्मा तमंचा और कारतूस क्यों रखती है अगर करिश्मा के तमंचे रखने की बात करें तो करिश्मा के पिता पूरन सिंह काफी प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं,और परिवार के लोगों की भी नजर करिश्मा की प्रोपर्टी पर है. उसकी छोटी बहन तनु भी उसी के साथ रहती है.


करिश्मा की अपने परिवार में किसी से नहीं बनती है. यहां तक कि उसकी दादी से भी नहीं, इसलिए वह मैनपुरी थाना दन्नाहर क्षेत्र के गांव रठेरा मैं अपने मामा के घर जा रही थी तब उसके पास तमंचा मौजूद था और पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान पकड़ लिया.


अगर करिश्मा की दादी की बात करें वे उस पर गंभीर आरोप लगा रही हैं उसकी दादी का आरोप है कि करिश्मा ने अपने मां-बाप की गोली मारकर हत्या की है, और वह किसी की नहीं सुनती आज उसने अपने मामा पर तमंचा तान दिया था इसलिए उसके मामा ने उसे पकड़वा दिया अगर वह हमारी बात मानेगी तो भी हम उसे अपने पास नहीं रखेंगे.


इसे भी पढ़ें:


Muzaffarnagar News: यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर हाईटेक चेकपोस्ट का हुआ उद्घाटन, जानें- क्या होगा खास?