Karhal Girl Murder: मैनपुरी की करहल सीट पर उपचुनाव के बीच दलित युवती की मौत को लेकर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया, जिस पर बीजेपी ने जबरदस्त पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा आरोपियों कवर फायर देने की कोशिश कर रही है. जिससे सपा का दलित विरोधी चेहरा एक बार फिर से सामने आ गया है.
बीजेपी नेता ने कहा कि करहल में उपचुनाव के दौरान एक दलित की बेटी की हत्या कर दी गई. ये प्रकरण जब से सामने आया है. तब से सपा के तमाम नेता उसके बचाव में आगे आ गए हैं. शिवपाल यादव का बयान कि मामला प्रेम प्रसंग का था निश्चित रूप से जांच की दिशा को मोड़ने का प्रयास है. पुलिस जांच कर रही है आरोपी गिरफ्तार है.
उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले की जांच हो रही है. तब तक सपा के नेता बयानबाजी करके आरोपियों को क्यों बचाना चाहते हैं. चाहे वो अयोध्या में मोइद खान का मामला हो या फिर कन्नौज रेप का मामला जिसमें सपा के नेता शामिल होते हैं. उसमें सपा के बड़े नेता शिवपाल यादव और अखिलेश यादव जैसे लोग बयानबाजी करके उनको कवर फायर देने का काम करते हैं. सपा का दलित विरोधी चेहरा एक बार फिर जनता के सामने है.
उपचुनाव के बीच दलित युवती की हत्या
बता दें कि उपचुनाव की वोटिंग के बीच करहल में ये मामला सामने आया था, जहां युवती का शव बोरे में बंद पड़ा मिला. परिजनों ने सपा नेता प्रशांत यादव पर युवती की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बेटी ने साइकिल पर वोट डालने से मना कर दिया था, उसने कमल को वोट देने को कहा था. जिसके बाद प्रशांत यादव ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
बीजेपी बुधवार से ही इस मामले को जोर-शोर से उठा रही है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने एक दलित बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था.
खैर उपचुनाव में बीजेपी लगाएगी हैट्रिक या सपा पड़ेगी भारी? सियासी जानकारों की राय कर देगी हैरान