UP Assembly Election 2022: मैनपुरी के करहल में सपा अध्यक्ष अखिलेश ने करहल की जनता से अपील किया है कि अगर चुनाव में व्यस्त हो गए और करहल ना आ पाए तो करहल की जनता हमारे लिए वोट मांगेगी. उन्होंने कहा कि, नोएडा के हमारे किसी कार्यक्रम में किसी ने थोड़ी आतिशबाजी कर दी तो मुझपर, जयंत चौधरी पर और हमारे हजारों कार्यकर्ताओं पर एफआईआर कर दी गई. बीजेपी ने चोरी पारले जी बिस्किट वालो से सीखी है. जैसे पारले जी में पहले 5 रू के बिस्किट आते थे. बिस्किट तो 5 रु का है पर संख्या कम हो गई , उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि फ्रिज की तरह बाबा मुख्यमंत्री का कंप्रेसर  खराब हो चुका है.


क्या क्या वादे किए
अखिलेश ने कहा, हमारी सरकारी बनी तो बेरोजगारों के लिए पुलिस और फौज की नौकरी निकालेंगे. देश का युवा बेरोजगार नहीं रहेगा. सपा सरकार पुरानी पेंशन भी बहाल करेगी. प्रदेश में 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे. इस सरकार में बिजली सबसे महंगी हुई है और साथ ही कोई बिजली बनाने का प्लांट नहीं लगाया गया. इसबार जनता के सामने भारतीय जनता पार्टी का ट्रांसफार्मर उड़ जाएगा. अगर 14 लाख लैपटॉप बाटें है तो समाजवादी सरकार आईटी सेक्टर में नौकरी भी देगी.


एंबुलेंस बाबा ने खराब कर दी-अखिलेश
अखिलेश ने कहा, करोना काल में अगर देश की अर्थव्यवस्था किसी ने संभाली तो सिर्फ किसान ने संभाली. समाजवादी पार्टी की एंबुलेंस बाबा ने खराब कर दी इसीलिए कोरोना  में लोगों को सही तरीके से उपचार नहीं मिल पाया. बाबा मुख्यमंत्री ने पुलिस की 100 डायल को जबसे 112 किया है तबसे पुलिस की व्यवस्था खराब हो गई. पहले चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की समाप्ति आ रही है और तीन आते-आते भारतीय जनता पार्टी समाप्त हो जाएगी.


अखिलेश ने कहा, भारतीय जनता पार्टी अगर सबसे ज्यादा वोटों से हारे तो वह करहल से हारे क्योंकि नेता जी की क्षेत्र का विधानसभा है. यहां समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिलना चाहिए और यह तो विधानसभा कभी भी वोटों के आंकड़ों में हमेशा आगे रही है. यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. भारतीय जनता पार्टी कोई भी प्रचार कर सकती है. आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हमने जो भी सरकारी काम किए वो भी बीजेपी ने बेच दिया. 


अखिलेश ने कहा, समाजवादी पार्टी के लोग लोहिया जी की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं. नेता जी ने सैफई पतारा वाली सड़क बनवाई वो आज तक मजबूत है और बीजेपी द्वारा बनाई गई सड़कों पर तो सिर्फ घड्ढे ही दिखाई पड़ते हैं. गरीबों को लैपटॉप देने का काम सपा ने किया लेकिन बीजेपी ने सिर्फ प्रदेश को लूटने का काम किया है. 


ये भी पढ़ें:


Ghazipur News: बहन की डिलीवरी का बहाना बनाकर डायरेक्ट बुक कर ली ओला फिर लूटकर भागे, पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा


Fatehpur News: घूस न देने पर जिला अस्पताल की नर्स ने महिला मरीज की ड्रिप निकाली, शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई