UP News: मैनपुरी (Mainpur) में पत्नी द्वारा ससुरालीजनों पर मारपीट कर अपने पति के हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई. पुलिस एक फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची. इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने जले हुए शव के नमूने एकत्रित किए. पुलिस ने फरार परिजनों पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.


क्या है मामला?
पूरा मामला मौनपुरी स्थित थाना किशनी क्षेत्र के गांव भवानीगढ़ का बताया जा रहा है. भवानीगढ़ निवासी विजयपाल की पत्नी रुचि देवी ने बताया कि शुक्रवार को रात्रि में उसके पति विजयपाल को उसके ससुर रामपाल पुत्र नत्थू सिंह, देवर कल्लू और देवरानी सुनीता ने लाठी-डंडों से मारा पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का राज छुपाने के उद्देश्य से आनन-फानन में उसके पति के शव को गोपनीय तरीके से कहीं ले जा कर जला दिया. 


PM Modi Lucknow Visit: पीएम मोदी आ रहे हैं लखनऊ, ट्रैफिक रूट डायवर्ट, इन रास्तों पर निकलने से पहले पढ़ें खबर


क्या बोली पुलिस?
इस मामले में मारपीट का एक लाइव वीडियो भी वायरल हुआ है. वहीं पत्नी द्वारा ससुराल के नाम जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने बताया मारपीट के बाद हुई युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव को गांव के श्मशान घाट पर ना जलाकर उसे नदी के किनारे एक अनजान स्थान पर ले जाकर जला डाला. उसके रात का डीएनए टेस्ट लेकर पुलिस घटना का खुलासा करने में लग गई है. जिससे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand: 'फटी जींस' वाले बयान पर गर्व महसूस करते हैं पूर्व CM तीरथ सिंह रावत, बोले- लाखों लोगों ने इसे स्वीकारा