(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mainpuri by election Result: अपने गांव का ही बूथ हारे BJP जिला अध्यक्ष, शिवपाल के क्षेत्र में डिंपल को बंपर वोट
Mainpuri Lok Sabha by election Result: जसवंतनगर में डिंपल 55 हजार वोटों से आगे हैं. मैनपुरी में डिंपल को अबतक एक लाख 9 हजार वोट मिले हैं तो वहीं रघुराज को 55 हजार वोट मिले हैं.
Mainpuri Lok Sabha by election: यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा का कब्जा बरकरार रहने की पूरी संभावना नजर आ रही है. इस सीट पर सपा के पक्ष में बंपर मतदान हुआ है. बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य अपने ही बूथ पर पीछे हो गए हैं. वहीं मैनपुरी के बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान अपने गांव का बूथ भी हार गए हैं. चाचा शिवपाल के क्षेत्र में डिपंल (Dimple Yadav) को सबसे बड़ी बढ़त मिली है. जसवंतनगर में डिंपल 55 हजार वोटों से आगे हैं. मैनपुरी में डिंपल अभी करीब 70 हजार वोटों से आगे हैं. डिंपल यादव को एक लाख 9 हजार वोट मिले हैं तो वहीं रघुराज को 55 हजार वोट मिले हैं.
मैनपुरी सदर में सातवां राउंड पूरा हो गया है. भोगांव में बीजेपी बढ़त बनाती नजर आ रही थी लेकिन अब फिर से पीछे हो गई है. डिंपल अब वहां 455 वोट से आगे चल रही हैं. डिंपल की जीत का दावा तो किया जा रहा था लेकिन इतनी बड़ी जीत मिलेगी यह नहीं सोचा गया था. बता दें कि इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी लेकिन यहां बीजेपी का दांव चल नहीं पाया. हालांकि अंतिम नतीजे आने अभी बाकी हैं लेकिन लगातार मिल रही बढ़त से साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि डिंपल यह सीट जीत जाएंगी.
खतौली-रामपुर में भी गठबंधन आगे
खतौली विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के नेता मदन भैया आगे चल रहे हैं और बीजेपी प्रत्याशी पीछे हैं. यहां बीजेपी की राजकुमारी सैनी रालोद प्रत्याशी से पीछे हो गईं हैं. वहीं रामपुर सीट पर भी सपा के आसिम राजा ने बीजेपी के आकाश सक्सेना को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि रघुराज शाक्य के लिए सीएम योगी ने मैनपुरी में दो रैलियां कीं थीं लेकिन बीजेपी का दाव यहां फेल हो गया. मैनपुरी में बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य अपने ही बूथ पर पीछे हो गए हैं. अभी अंतिम नतीजे घोषित नहीं हुए हैं.