Mainpuri-Rampur-Khatauli BY Polls Result 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी सीट से रिकॉर्ड जीत की तरफ बढ़ रहीं सपा प्रत्याशी और दिवंगत सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू डिंपल यादव ने सैफई के एक मंदिर में पूजा की. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी नेताजी के समाधि स्थल पर पहुंचे. अखिलेश ने दिवंगत मुलायम सिंह यादव को नमन किया और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. बता दें कि डिंपल बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से करीब एक लाख 70 हजार वोटों से आगे चल रही हैं और उनकी जीत निश्चित मानी जा रही है. इस जीत को देखते हुए सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.
अखिलेश ने लगाया आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर का देख लें क्योंकि रामपुर में प्रशासन कुछ न कुछ गड़बड़ी करेगा. इसलिए जबतक रामपुर का परिणाम नहीं आएगा तबतक नहीं बोलूंगा. मैं रामपुर का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि वहां पार्टी आगे चल रही है. मैं खुश हूं लेकिन रामपुर जीतेंगे तब ज्यादा खुश होउंगा. अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि डर ये है कि कहीं रामपुर में प्रशासन रिजल्ट न बदल दे. इसलिए चुनाव आयोग को सतर्क रहना चाहिए.
कितने वोट मिले अबतक
मैनपुरी में डिंपल यादव को अबतक 4 लाख 27 हजार वोट मिल चुके हैं. वहीं रघुराज सिंह शाक्य को 2 लाख 19 हजार वोट मिले हैं. बता दें कि रामपुर में बीजेपी के आकाश सक्सेना को 20,500 वोट मिले हैं और सपा के आसिम राजा को 29,300 वोट मिले हैं. वहीं सपा-प्रसपा का विलय हो गया है. यह विलय यूपी की राजनीति के लिहाज से काफी अहम है. चाचा-भतीजे की जोड़ी ने विधानसभा उपचुनाव मिलकर लड़ा था लेकिन इससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ था. अब आने वाले समय में देखना होगा कि क्या लोकसभा चुनाव में इससे पार्टी को फायदा होता है.