Mainpuri Bypoll: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बड़ा दावा, बताया किस वजह से मैनपुरी सीट जीत जाएगी BJP !
Mainpuri by-election: Deputy CM Brajesh Pathak ने कहा, पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में कानून व्यवस्था में सुधार की वजह से लोग बीजेपी के साथ आए हैं.
Mainpuri Lok Sabha by-election: उत्तर प्रदेश में दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सत्तारुढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी सपा पूरा जोर लगा रही हैं. दोनों दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. चुनाव प्रचार के लिए अब एक हफ्ते का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में कल यानी शनिवार को यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (UP Deputy CM Brajesh Pathak) मैनपुरी में बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य (BJP candidate Raghuraj Singh Shakya) के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और लोगों से मुलाकात की. उप मुख्यमंत्री ने लोकसभा उपचुनाव के लिए मैनपुरी (Mainpuri Bypoll) के भोगांव में बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में आयोजित "युवा सम्मेलन" को भी सम्बोधित किया.
क्या कहा ब्रजेश पाठक ने
इस दौरान डिप्टी सीएम पाठक ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में तीनों सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में कानून व्यवस्था में सुधार की वजह से लोग बीजेपी के साथ आए हैं और मैनपुरी में इसबार कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ठीक हुई है और इस वजह से लोगों का पार्टी में विश्वास बढ़ा है. लोग यह जानते हैं कि बीजेपी ही प्रदेश का विकास कर सकती है. मैनपुरी में पाठक ने अपने उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में आयोजित "प्रबुद्धजन सम्मेलन" को भी संबोधित किया.
तीन सीटों पर होना है मतदान
बता दें कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से मैनपुरी सीट खाली हुई है और यहां उपचुनाव हो रहा है. यहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. वहीं रामपुर सीट सपा नेता आजम खान को सजा होने के बाद उनकी विधायकी जाने से खाली हुई है. खतौली सीट बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता जाने की वजह से खाली हुई है. आजम को तीन साल की सजा हुई है जबकि सैनी को दो साल की सजा हुई है. मैनपुरी और रामपुर को सपा का गढ़ माना जाता है. इन तीनों सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 8 दिंसबर को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे.
Mainpuri Bypoll: शिवपाल को नसीहत, अखिलेश यादव पर तंज, बीजेपी सांसद का यादव परिवार पर तीखा हमला