Mainpuri Lok Sabha by-election: यूपी में इटावा-सैफई ब्लॉक में सैफई रोड पर बीजेपी ने अपना कार्यालय (BJP Office) खोला है. वहां पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Cabinet Minister Rakesh Sachan) ने कहा कि बीजेपी (BJP) अपने कार्यकर्ताओं के दम पर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव चुनाव जीतने जा रही है. उपचुनाव में सरकार और संगठन के लोग मजबूती से लगे हैं. चाचा-भतीजे के एक होने से बीजेपी पर फर्क नहीं पड़ेगा. बीजेपी संगठन पर आधारित पार्टी है.
बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य (BJP candidate Raghuraj Shakya) के सपा छोड़ बीजेपी में जाने पर मंत्री सचान ने कहा कि जब सपा में केवल परिवार के ही लोगों को टिकट मिलना है तो फिर रघुराज जैसा कार्यकर्ता कहां जायेगा. हमारे यहां आम कार्यकर्ता को सम्मान भी मिलता है और टिकट भी.
कई विधायक और मंत्री पहुंचे
इटावा-सैफई रोड पर सैफई मंडल में सैफई से करीब 5 किलोमीटर दूर बांके बिहारी ढाबे पर बीजेपी ने अपना चुनावी कार्यालय खोला. पूरे लाव लश्कर के साथ यह कार्यालय खोला गया. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के साथ ही बीजेपी के 6 विधायक और कई पूर्व मंत्री भी इसमें शामिल रहे. हालांकि ढाबे पर खोले गए इस बीजेपी कार्यालय पर लगे होर्डिंग में कहीं भी कार्यालय लिखा हुआ नजर नहीं आया.
कार्यकर्ताओं में डर का माहौल- सचान
इस मौके पर पहुंचे यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मैनपुरी विधानसभा की 5 में से दो विधायक हमारे हैं लेकिन सैफई में हमारे मंडल अध्यक्ष के साथ मारपीट हुई. यहां यह सब चल रहा है लेकिन किसी ने नहीं देखा. सैफई में हमारे कार्यकर्ताओं में डर का माहौल अगर हट जाए तो यहां कार्यकर्ताओं और वोटर की कमी नहीं है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
इस चुनाव को बीजेपी कितना महत्वपूर्ण मान रही है इस बात को इसी से समझा जा सकता है कि मैनपुरी उपचुनाव में संगठन की ओर से 26 मौजूदा विधायक, 12 मंत्री और पूर्व मंत्रियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.