Mainpuri by election Result: मैनपुरी में डिंपल यादव को निर्णायक बढ़त, 70 हजार से ज्यादा वोट से चल रही हैं आगे
अभी साफ तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है. यूपी तीनों सीटों पर सपा लगातार आगे है. वोटों का अंतर बढ़ता ही जा रहा है. जसवंतनगर में डिंपल 34 हजार वोटों से आगे हैं.
Mainpuri Lok Sabha by election Result: यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा गठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव को बड़ी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. यह सीट बीजेपी के हाथ से जाती दिख रही है. यहां सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 70 हजार के अधिक मतों से आगे चल रही हैं. करहल विधानसभा के चौथे राउंड में डिंपल यादव 13,665 वोटों से आगे हैं. वे सभी पांचों विधानसभा में बढ़त बनाई हुईं हैं. 4 राउंड में मैनपुरी सदर विधानसभा में 1630 वोटों से डिंपल यादव आगे चल रही हैं.
सपा के खाते में जा रही सीट
बता दें कि इस सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही थी लेकिन अब बाजी पलटती हुई दिख रही है और यह सीट सपा के खाते में जाती दिख रही है. हालांकि अभी साफ तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है. यूपी की तीनों सीटों पर सपा लगातार आगे है. वोटों का अंतर बढता ही जा रहा है. जसवंतनगर में डिंपल 34 हजार वोटों से आगे हैं. डिंपल भोगांव और करहल में भी आगे चल रही हैं. करहल में डिंपल 13 हजार से ज्यादा वोट से आगे हैं.
खतौली-रामपुर में भी गठबंधन आगे
खतौली विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के नेता मदन भैया आगे चल रहे हैं और बीजेपी प्रत्याशी पीछे हैं. यहां बीजेपी की राजकुमारी सैनी रालोद प्रत्याशी से पीछे हो गईं हैं. वहीं रामपुर सीट पर भी सपा के आसिम राजा ने बीजेपी के आकाश सक्सेना को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि रघुराज शाक्य के लिए सीएम योगी ने मैनपुरी में दो रैलियां कीं थीं लेकिन बीजेपी का दांव यहां फेल हो गया. मैनपुरी में बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य अपने ही बूथ पर पीछे हो गए हैं. अभी अंतिम नतीजे घोषित नहीं हुए हैं.