Mainpuri Lok Sabha by-election: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. वोट डालने के बाद डिंपल (Dimple Yadav) ने एबीपी गंगा से बात की. इस दौरान उन्होंने दिवंगत मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को भी याद किया. डिंपल यादव ने कहा कि आज लोग नेताजी के सम्मान में वोट देनें जा रहे हैं. डिंपल के खिलाफ बीजेपी से रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि 2014 के चुनाव में मुलायम इस सीट से रिकॉर्ड साढ़े तीन लाख से अधिक वोटों से जीते थे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें करीब एक लाख वोटों के अंतर से जीत मिली थी. मुलायम सिंह यादव इस सीट से चार बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं.
क्या कहा डिंपल यादव ने
सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, लोग मतदान करने जा रहे हैं लेकिन प्रशासन अभी भी सख्ती कर रहा है. हमलोग चाहते हैं कि इसबार ज्यादा से ज्यादा वोट प्रतिशत बढ़े. यह नेताजी का क्षेत्र रहा है और मैं लगातार बोलती आई हूं कि यहां के लोग नेताजी के सम्मान में वोट देनें जा रहे हैं. मैं एक महिला प्रत्याशी हूं और इस क्षेत्र की बहू हूं इसलिए लोगों का साथ, समर्थन और सम्मान मिल रहा है. इस बार लड़ाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब रिजल्ट आएगा तब पता चलेगा.
सीट पर है कांटे की टक्कर
बता दें कि, मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई इस सीट को समाजवादी पार्टी हर हाल में जीतना चाहती है तो वहीं बीजेपी सपा से यह सीट छीनकर खुद को और मजबूत करना चाहती है. इस सीट पर उपचुनाव को डिंपल के लिए परीक्षा माना जा रहा है क्योंकि काफी समय से यह सीट सपा का गढ़ रही है. ऐसे में बीजेपी के लिए इस सीट पर कब्जा जमाना आसान नहीं लग रहा. यही वजह है कि बीजेपी के दर्जनों मंत्री चुनाव प्रचार के लिए उतरे थे. वहीं स्टार प्रचारक शिवपाल यादव ने सपा की कमान संभाली थी. अब देखना है कि क्या डिंपल नेताजी की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा पाती हैं.