Mainpuri Lok Sabha by-election: यूपी में मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri Bypoll) समेत रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस बीच सपा नेता शिवापाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने यूपी सरकार (UP government) और पुलिस (UP Police) पर चुनावों को प्रभावित करने का आरोप लगाया. शिवपाल ने कहा कि इस सीट पर इसबार रिकॉर्ड टूटेगा. मैनपुरी सीट से सपा के स्टार प्रचारक शिवपाल यादव ने एबीपी गंगा से एक्सक्लूजिव बात की है. बातचीत में उन्होंने बड़ा दावा किया.


केवल 3 मिनट में ब्लॉक प्रमुख को थाने से छुड़ा लाने के दावे पर शिवपाल यादव ने कहा कि ''ब्लाक प्रमुख के पति को थाने में बैठा लिया गया था. पुलिस दीवार कूद कर आई थी और नौकरों का बंधक बना लिया था. इसके बाद उसे भी पकड़ लिया गया. इसके बाद मैं थाने गया और उसे छुड़ा लाया.''


क्या कहा शिवपाल ने
शिवपाल ने कहा कि नेताजी के न रहने के बाद यहां की जनता श्रद्धांजलि स्वरूप वोट दे रही है. जनता इतना वोट देगी कि अभी तक का रिकॉर्ड टूटेगा. उन्होंने कहा कि यहां हमारे अधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर इतना दबाव रहा है और इतनी छापेमारी रही है. आज भी हम ढ़ाई बजे तक क्षेत्र में रहे. कई जगह पुलिस और एडिशनल एसपी घूमते रहे और छापे मारते रहे लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं पर कोई फर्क नहीं है. हमारी रिकॉर्डतोड़ जीत होगी.



शिवपाल ने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी निष्पक्ष चुनाव कराने की होती है लेकिन इन्होंने इसबार हद पार कर दी. यहां के छोटे-छोटे नेताओं के कहने पर पुलिस इस तरीके से दौड़ती थी कि इनको पता नहीं क्या हो गया था. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा गरीबों की मदद की है. गरीबों को कोई सता नहीं सकता है. कोई रंगबाज हमारे कार्यकर्ताओं को सता नहीं सकता.


प्रतिष्ठा का सवाल- शिवपाल
शिवपाल ने कहा, 'नेताजी के समय से हम लोगों ने मिलकर विकास किया है. नेताजी को यहां के लोग प्यार करते थे. नेताजी सभी की बात सुनते थे. हम हमेशा जनता के बीच रहे हैं इसलिए यह चुनाव हमारी प्रतिष्ठा का विषय बन गया था. मैं भी प्रतिष्ठा का सवाल मान रहा हूं. इस तरह से अगर ये लोग चुनाव कराएंगे तो फिर लोकतंत्र बचेगा ही नहीं. एक तरह से तानाशाही थी. सरकार के इशारों पर प्रशासनिक अधिकारी इस तरह से लगे हुए थे कि बूथों पर एकतरफा वोट डलवा देंगे.'


UP By-Election 2022: वोटिंग के दौरान आजम खान बोले- 'बर्बरता की जा रही है, लोगों को गिरफ्तार कर पीटा जा रहा, पुलिस ने धमकाया'