Mainpuri Lok Sabha by-election 2022: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के साथ खतौली और रामपुर विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार शाम को समाप्त हो गया. इस दौरान मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा कि, हमें पूरे मैनपुरी का साथ और समर्थन मिल रहा है. मैं लोगों से निवेदन करती हूं कि नेताजी(मुलायम सिंह यादव) के सम्मान में समाजवादी पार्टी को वोट दें क्योंकि, मैनपुरी के लोगों ने देखा है कि विकास कैसे किया जाता है.


सपा और बीजेपी ने दिखाई ताकत
दरअसल, उत्तर प्रदेश में 3 सीटों पर उपचुनाव (UP by-election) हो रहे हैं. जिनमें से मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा खतौली और रामपुर विधानसभा सीटें हैं. इन तीनों सीटों में से सबसे अधिक किसी सीट की चर्चा है तो वह है मैनपुरी लोकसभा सीट की. जहां से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव लोकसभा उपचुनाव में सपा की उम्मीदवार है. तीन दिसंबर को मैनपुरी में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था इस दिन सभी पार्टियों ने अपना दमखम दिखाया और जमकर प्रचार किया. मैनपुरी लोकसभा सीट पर एक तरफ जहां पूरा समाजवादी कुनबा प्रचार में जुटा था, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने मंत्रियों की पूरी फौजी उतार दी थी. यह चुनाव वैसे तो मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हो रहा है, लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी को बीजेपी कड़ी टक्कर दे रही है. 


सपा उम्मीदवार ने जनता से की अपील
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मैनपुरी से सपा की उम्मीदवार डिंपल यादव ने जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि उनको पूरे मैनपुरी से समर्थन मिल रहा है. इस दौरान डिंपल यादव ने जनता से निवेदन किया कि, "नेताजी(मुलायम सिंह यादव) के सम्मान में समाजवादी पार्टी को वोट दें क्योंकि, मैनपुरी के लोगों ने देखा है कि विकास कैसे किया जाता है" 


मैनपुरी में अगर वोटों के गणित को समझा जाए तो यहां तकरीबन 17 लाख के आसपास लोकसभा के कुल वोटर हैं. इनमें सबसे ज्यादा ओबीसी वोट बैंक लगभग 45 फीसदी है. इसमें भी सबसे ज्यादा यादव वोट बैंक मैनपुरी में है, जो लगभग 4 लाख 30 हजार से ज्यादा है. मुस्लिम वोट बैंक की बात करें तो वह भी लगभग 70 हजार के आसपास वोटर हैं. इस तरह समाजवादी पार्टी इन दोनों वोट बैंक के आधार पर अपने पक्ष में 5 लाख वोट मान रही हैं.  


UP News: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की 100 करोड़ की संपत्ति चिन्हित, पुलिस जल्द करेगी कुर्क