Mainpuri Lok Sabha Result 2024: सपा के गढ़ मैनपुरी में डिंपल यादव को टक्कर दे रहे हैं योगी के मंत्री, कौन मारेगा इस सीट पर बाजी?
Mainpuri Lok Sabha Chunav Results 2024: मैनपुरी लोकसभा सीट पर साल 1996 से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है और अब तक सपा इस सीट पर हार नहीं पाई है. मैनपुरी को सपा का गढ़ कहा जाता है.
Mainpuri Lok Sabha Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटों की गिनती जारी है और यूपी की चर्चित लोकसभा सीट मैनपुरी के लिए भी मतगणना होगी.मैनपुरी लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है और इस सीट पर सपा की तरफ से डिंपल यादव चुनावी मैदान में थीं. वहीं मैनपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने योगी कैबिनेट में मंत्री जयवीर सिंह को उतारा है. मैनपुरी में सपा और बीजेपी में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. अब कुछ देर में ही इस सीट का रिजल्ट फाइनल हो जाएगा.
साल 1996 से सपा का इस सीट पर कब्जा रहा है और अब तक सपा इस सीट पर हार नहीं पाई है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप सिंह यादव और डिंपल यादव चुनाव जीत चुकी हैं.
क्या रहा था साल 2019 का रिजल्ट
मैनपुरी लोकसभा पर साल 2019 में मुलायम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी, उन्होंने बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य को हराया था. वहीं उनके निधन के बाद साल 2022 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने बीजेपी के रघुराज सिंह के बड़े अंतर से हराया था.
बहराइच में मासूम से रेप और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया