UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. मैनपुरी में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों से परेशान होकर युवक ने खुदखुशी की है. युवक ने खुदकुशी करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के जरिए युवक ने आठ पुलिसकर्मियों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है.
पूरा मामला मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के आसरा आवास कॉलोनी का है. जहां पर सोनू नाम के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. वहीं युवक ने खुदकुशी की वजह 8 पुलिसकर्मियों को बताया है. युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. युवक के परिजनों ने बताया आए दिन पुलिसकर्मी उसे परेशान करते थे और जब चाहे तब उसे किसी न किसी आरोप में उठा लिया करते थे.
क्या लगाया है आरोप
मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस वाले पैसे की मांग किया करते थे. पारिवारिक जनों ने यह भी बताया कि जब युवक नाबालिग था तो उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसे जेल भेजा गया था लेकिन पुलिसकर्मियों का एक रवैया बन गया, कहीं पर कोई भी घटना होती तो घर पर आकर उसे धमकाते और रूपों की मांग करते थे, जिससे परेशान होकर युवक ने मौत को गले लगा लिया है.
UP Weather Update: यूपी में कब तक होगी बारिश? नए साल पर कैसा रहेगा मौसम, विभाग ने जारी किया अलर्ट
पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया मृतक सोनू के पिता के द्वारा तहरीर प्राप्त कर ली गई है. पंचायत नमक पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है और जिन पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया है. उसकी उनकी जांच कराई जा रही है और जांच के आगे के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अब इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर से मैनपुरी पुलिस सवालों के घेरे में है. वहीं मृतक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं.