UP News: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हिंदू धर्म को धोखा बताया है. विवादित बयान सामने आने के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. स्वामी प्रसाद मौर्य खुद अपनी पार्टी में घिर गए हैं. सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से किनारा कर लिया है. दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदू धर्म को धोखा बता दिया. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बवाल मच गया.
क्या बोलीं सपा सांसद डिंपल यादव?
आरोप लगा कि स्वामी प्रसाद हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं. बताया जाता है कि सपा सुप्रीमो की चेतावनी को स्वामी प्रसाद मौर्य ने नजरअंदाज किया. अखिलेश यादव ने सपा नेताओं को धर्म और जाति पर टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी थी. स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के सुझाव को दरकिनार कर दिया. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर मैनपुरी में सांसद डिंपल यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी विचार है. उन्होंने कहा कि सपा स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन नहीं करती है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बवाल
सनातन धर्म और रामचरितमानस पर बयान देकर भी स्वामी प्रसाद मौर्य बुरे फंस चुके हैं. राजनैतिक दलों ने अखिलेश यादव से कार्रवाई की मांग की थी. साधु-संतों ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इंडिया गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस भी असहज हो गई थी. स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान सामने आने के बाद अखिलेश यादव भी चौतरफा घिर गए थे. अब एक बार उन्होंने हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवाद को जन्म दे दिया है. डिंपल यादव ने साफ कर दिया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सपा सहमत नहीं है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से पल्ला झाड़ लिया.