Mainpuri News: मैनपुरी जिले में तेज रफ्तार ट्रक एक घर से टकरा गया. इस हादसे में एक रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति अभी भी मलबे में फंसा हुआ है. जिसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यह घटना जीटी रोड स्थित कुरावली थाना क्षेत्र की है.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, यह घटना जीटी रोड स्थित कुरावली थाना क्षेत्र के खिरिया पीपल गांव के पास उस समय हुई, जब ट्रक के चालक ने तेज रफ्तार वाहन से नियंत्रण खो दिया. मैनपुरी के एसपी कमलेश दीक्षित ने कहा कि जिले में तेज रफ्तार ट्रक एक घर से टकरा गया. इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. साथ ही एक व्यक्ति अभी भी मलबे में फंसा हुआ है.
हादसे में कुल चार लोगों की मौत
एसपी ने आगे बताया कि इस भीषण हादसे में घर में रह रहे रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी समेत ट्रक में सवार दो लोगों की भी मौत हो गई. जबकी इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. आगे के विवरण की प्रतीक्षा है. साथ ही एक व्यक्ति अभी भी मलबे में फंसा हुआ है. जिसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
इससे पहले 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में ट्रक ने एक समाजवादी पार्टी नेता की कार को टक्कर मार दी थी और उसे करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गई थी. हालांकि, इस घटना में एसपी नेता देवेंद्र यादव की जान बच गई और वहीं उन्होंने इसे अपने ऊपर जानलेवा हमला बताया था. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें:-
Ghazipur New: 'कलयुगी मां' ने अपने तीन बच्चों को दिया जहर, हुई मौत, जानिए वजह