Mainpuri News: मैनपुरी (Mainpuri) के थाना बिछवा पुलिस को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब बेवर में हुई लूट की घटना को लेकर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. सघन चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार एक व्यक्ति पुलिस को देख कर तेज गति से बाइक को भगाने लगा तभी  बिछवा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाइक से भाग रहे व्यक्ति का पीछा किया. 


क्या है पूरा मामला?
पुलिस द्वारा पीछा करने पर बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया और चकमा देने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के अंजनी गांव के समीप एक खेतों की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग पर उसने बाइक भागने की कोशिश की तभी पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग के दौरान बाइक पर सवार बदमाश के दाएं पैर में गोली लगने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बदमाश मैं बाइक से गिर पड़ा. वैसे ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.


यह भी पढ़ें:- Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी गैंगस्टर के मामले में भी दोषी करार, पांच साल की मिली सजा


पुलिस द्वारा छानबीन करने पर जानकारी मिली कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर अपराधी है जिसने 3 जिलों में आतंक मचा रखा था. पकड़े गए अभियुक्त पर 17 मुकदमे पंजीकृत हैं और ग्रेटर नोएडा में डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिस पर 50,000 का इनाम घोषित है. 


पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
अभियुक्त के ऊपर विभिन्न जनपदों में डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है. फिरोजाबाद में भी तीन बड़ी डकैतियों को अंजाम दिया है और नोएडा में भी अपराधी के ऊपर लूट और हत्या में मुकदमा पंजीकृत है. पुलिस को बाइक पर आता शख्स संदिग्ध लगा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस से बचकर भाग निकला. पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने अपने बचाव के लिए जवाबी फायरिंग की तो अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण वह गिर पड़ा. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.


यह भी पढ़ें:- UP News: यूपी के बाढ़ग्रस्‍त जिलों का CM योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों से बोले- राहत कार्यों में लाएं तेजी