उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)ने मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के नाम पर रखने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि यह जनरल रावत को श्रद्धांजलि होगी. उनके इस फैसले पर पूर्व सैनिकों ने खुशी जताई है.
योगी आदित्यनाथ ने दी थी जानकारी
उत्तर प्रदेश सरकार की नाम बदले की लिस्ट में और एक नाम मैनपुरी से भी शामिल हो गया है. आपको बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम सीडीएस जनरल रावत के नाम पर रखने का फैसला किया गया है. जनरल बिपिन रावत का पिछले साल दिसंबर में तमिलनाडु में हुए एक हेलीकॉप्टर हादशे में निधन हो गया था.
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के मैनपुरी जिले के अध्यक्ष बृजेश चौबे ने मुख्यमंत्री के आदेश का समर्थन करते हुए कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत देश की शान थे. उनके अचानक यूं चले जाने से देश की जनता को बहुत बड़ा सदमा लगा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का हम समर्थन करते हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की कि प्रदेश में जितने भी सैनिक स्कूल हैं उनका नाम बदलकर जनरल साहब के नाम पर ही रखा जाए.उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि डिफेंस की सिडीएस पोस्ट पर जल्द ही अन्य सैन्य अधिकारी की तैनाती की जाए जिससे सेना को दिशा-निर्देश मिलते रहे.
यह भी पढ़ें
UP Election 2022: यूपी के मुसलमानों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, किया ये दावा