Mainpuri News: मैनपुरी में 24 घंटे के अंदर दूसरी मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश घायल
Mainpuri Police Encounter: यह मुठभेड़ उस दौरान हुई जब कुरावली पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में 25 हजार इनामी बदमाश के पैर में गोली गई जिससे बदमाश वहीं गिर पड़ा.
![Mainpuri News: मैनपुरी में 24 घंटे के अंदर दूसरी मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश घायल Mainpuri news Second encounter within 24 hours 25 thousand reward crook injured ANN Mainpuri News: मैनपुरी में 24 घंटे के अंदर दूसरी मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/04/eae568f0591a21f8e3c8bcd7287ea1941667540201823448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mainpuri News: मैनपुरी पुलिस (Mainpuri Police) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, पुलिस ने पिछले 24 घंटे के अंदर दूसरी मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह मुठभेड़ उस दौरान हुई जब कुरावली थाना प्रभारी विनोद कुमार ने नवीन मंडी बाइपास के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. तभी मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया. पुलिस के रोके जाने पर वह भाग खड़ा हुआ और जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस से बचने के लिए पुलिस के ऊपर ही फायरिंग कर दी. थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बचते-बचाते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करते हुए आरोपी के पैर में गोली मार दी जिससे बदमाश वहीं पर गिर पड़ा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला मैनपुरी का है. जब कुरावली थाना प्रभारी विनोद कुमार ने नवीन मंडी बाइपास के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इस दौरान पुलिस को मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सलमान के पास से पुलिस को एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इस अपराधी के ऊपर 10 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है और अपराधी के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित है.
2 नवंबर को भी हुई थी मुठभेड़
घटना पर पहुंचे मैनपुरी अपर पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार ने पूरे मामले का जायजा लिया. इससे पहले 2 नवंबर को भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बकरी और वाहन चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिकअप, दो तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, 15 बोर एक खोखा कारतूस, 315 बोर, चोरी की गई 4 रास बकरी, 2 इको कार बरामद की थी.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)