UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने पर सुभासपा नेता ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने कहा कि यह किसी का गढ़ नहीं था अगर यह ऐसा होता तो बीजेपी (BJP) ने उसे नहीं हराया होता. राजभर आज सावधान यात्रा लेकर मैनपुरी पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि यूपी में जिस तरह की गुंडई-दबंगई होती है, गरीब और कमजोर लोगों के साथ अत्याचार होता है,वह कब तक बर्दाश्त किया जाएगा?


बिना गठबंधन नहीं बन सकती सरकार - राजभर


सपा के साथ अपने संबंध पर राजभर ने कहा, '2022 के चुनाव से पहले भी हमने अखिलेश जी से गठबंधन किया था और अखिलेश जी के साथ चुनाव लड़ा. हमने दोस्ती आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन अखिलेश जी ने खुद ही हमें तलाक दे दिया. हमने भी तलाक स्वीकार कर लिया. यह कटु सत्य है कि देश और प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी, चाहे वह बीजेपी हो या फिर कोई और पार्टी, अकेले सरकार बनाने की हैसियत में नहीं है.' वहीं सपा के गढ़ को लेकर उन्होंने कहा, 'आजमगढ़ और रामपुर, दोनों सपा के गढ़ हैं और यह दोनों गढ़ गायब हो गए. जहां से अखिलेश यादव जी आते हैं. वहीं से अखिलेश यादव जी गायब हो गए.कहां गढ़ है उनका?'


Unnao: उन्नाव में बुजुर्ग महिला की चाकू घोंपकर हत्या, हमले से पहले फोन पर की गई थी अभद्रता


मोहन भागवत के बयान पर दी यह प्रतिक्रिया


वहीं आरएसएस प्रमुखमोहन भागवत द्वारा जाति प्रथा को खत्म करने की बात को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि तहसीलों में ठप्पा मारकर जाति प्रमाण पत्र देंगे तब तक किसी भी नेता के कहने से वह नहीं रुकने वाला है. सरकार भारतीय जनता पार्टी की है मोहन भागवत जी अगर इस बात को चाहते हैं तो देश के प्रधानमंत्री और  मुख्यमंत्री को निर्देशित कर दें. उन्हीं के इशारे पर सरकार चल रही है. वही मालिक हैं. वह क्यों नहीं कह देते तहसीलों में जाति प्रमाण पत्र देना बंद कर दें. अपने आप जाति प्रथा खत्म हो जाएगी. लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर के कहा की 25 करोड़ आबादी में हम जनता से गठबंधन करने के लिए घूम रहे है. 


ये भी पढे़ं -


UP News: RLD विधायक राजपाल बालियान कोर्ट में हुए पेश, गैर जमानती वारंट निरस्त कराकर कराई जमानत, जानें पूरा मामला