Mainpuri News: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मैनपुरी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये हथियार बिहार के मुंगेर से तस्करी करके लाए जा रहे थे. पुलिस को शक है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आने वाले विधानसभा चुनाव में हो सकता था.

 

पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

ये पूरा मामला एलाऊ थाना क्षेत्र का है. अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से एक तस्कर, बिहार के मुंगेर से अवैध हथियारों का जखीरा लेकर आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने योजना तैयार की. जब ये तस्कर यहां के जागीर मोड़ पर खड़े होकर अपने साथी का इंतजार कर रहा है, तभी पुलिस के दो टीमें ने उसे यहां पर घेर लिया और तस्कर को रंगे हाथ पकड़ लिया.

 

अवैध तमंचा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्कर का नाम हवन यादव हैं जो गोपाल पुर थाना औंछा, के ईसई गांव का रहने वाला है. पुलिस को उसके पास से 10 अवैध तमंचे, विभिन्न बोरवा और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान जब उसने बताया कि वो हर चुनाव से पहले मुंगेर से हथियार लाता है और 5000 से 8000 रुपये प्रति तमंचा के हिसाब से बदमाशों को बेचता है.

 

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं कि आरोपी के पास अपराधिक मामले से कितनी चल और अचल संपत्ति इकट्ठा की है, जिसके बाद उसकी कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिस का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास देखते हुए उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक ने इस तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम को10000 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया.

यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर का दावा- सपा के संपर्क में हैं अनुप्रिया पटेल, अपना दल ने दी ये प्रतिक्रिया


UP Corona Update: सीएम योगी बोले- कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है, लेकिन दूसरी लहर...