एक्सप्लोरर
Advertisement
Mainpuri News: खुद को सीएम योगी का मुख्य सचिव बताकर एसपी को धमकी दे रहा था शख्स, पुलिस ने ऐसे दबोचा
UP Police Arrested A Thug: यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो खुद को सीएम को मुख्य सचिव बताकर पुलिस अधिकारियों को धमकाया करता था. पुलिस ने इसे जेल भेज दिया है.
UP Crime News: यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में थाना बेवर पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को मुख्यमंत्री का मुख्य सचिव (Chief Secretary to Chief Minister) बताकर फर्जी कॉल किया करता था और आरोपियों को तत्काल छोड़ने के लिए कहता था. दरअसल ये पूरा मामला मैनपुरी से जुड़ा हुआ है. जहां पर जगत किशोर बाजपेई नाम के शख्स ने पहले एसएचो बेवर और इसके बाद सीओ भोगांव और आखिर में अधीक्षक मैनपुरी (Superintendent Mainpuri) को कॉल किया और कहा कि उक्त आरोपी को तत्काल प्रभाव से छोड़ दिया जाए.
पुलिस को जब शक हुआ तो इसकी जांच की गई. जांच में पता चला कि ये शख्स इसी तरह फर्जी कॉल किया करता था और दो-चार हजार रुपयों के लिए अधिकारियों को धमकाता था. पुलिस ने अब इसे गिरफ्तार (Police Arrested The Accused) कर जेल भेज दिया है.
सीएम का मुख्य सचिव बन फर्जी कॉल
आरोपी जगत किशोर बाजपेई कानपुर (Kanpur) के थाना किदवई नगर में जूही वारादेवी का रहने वाला है. इसकी उम्र लगभग 59 वर्ष है. खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री का मुख्य सचिव बनकर ये पिछले काफी समय से अधिकारियों को ऐसी ही कॉल किया करता था. फर्जी कॉल का ये काम वो काफी समय से चला रहा था. दो हजार तीन हजार रुपये के लालच में ये अधिकारियों को धमकाता था, पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो पुलिस की टीम सक्रिय हो गई. जिसके बाद थाना बेवर और सर्विालांस टीम ने फर्जी तरीके से कॉल करने वाले आरोपी जगत किशोर को धर दबोचा.
पुलिस ने ऐसे आरोपी को धर दबोचा
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए अधीक्षक मैनपुरी ने बताया कि आरोपी खुद को मुख्यमंत्री का मुख्य सचिव बनकर फोन किया करता था. जिसकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी. आरोप ने पहले बेवर पुलिस अधिकारियों को हड़काया और फिर आखिर में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को भी फोन किया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को धर दबोचा. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion