Mainpuri Crime News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0  (Yogi Government 2.0)में भी पुलिस ताबड़तोड़ मुठभेड़ कर शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है और सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. इसी कड़ी में मैनपुरी (Mainpuri) पुलिस ने भी मुठभेड़ कर एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस एनकाउंटर के दौरान घायल हुए बदमाश के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और वह 25 हजार रुपये का इनामी भी है. 

 

पुलिस और बदमाश के बीच दिन दहाड़े हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक जनपद मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के भदावर हाउस बिछिया रोड पर लूट की योजना बना रहे बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई. इस दौरान  बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर  फायरिंग हुई जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.  पुलिस ने फौरन घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बदमाशों की गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश और पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है

 

वहीं पुलिस ने बताया कि  घायल बदमाश कुख्यात अपराधी है. उसके खिलाफ 3 जिलों में मुकदमे दर्ज हैं और जनपद मैनपुरी में भी 3 थानों में 31 मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं. उस पर 25000 रुपए का इनाम भी घोषित है. 



कैसे पकड़ा गया इनामी बदमाश
कोतवाली क्षेत्र के भदावर हाउस बिछिया रोड पर बाइक पर सवार दो बदमाश दिनदहाड़े लूट की योजना बना रहे थे जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा स्वाट टीम को मिली. इसके बाद स्वाट टीम ने पुलिस अधीक्षक को पूरी जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार स्वाट टीम और  पुलिस बल ने सिविल ड्रेस में पहुंच कर बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार करना चाहा लेकिन बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से  स्वाट टीम का एक पुलिसकर्मी रवि कुमार  घायल हो गया. इसके बाग पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई और इसी बीच एक बदमाश की गोली लगने से घायल हो गया और वह बाइक से गिर गया. हालांकि घायल बदमाश का साथी भागने में कामयाब रहा.   वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को फौरन अपनी गिरफ्त ले लिया.

 

मुठभेड़ में घायल हुआ है बदमाश हिस्ट्रीशीटर 

पुलिस ने बदमाश से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अनुज कुमार  निवासी कैरावली थाना करहल जनपद मैनपुरी बताया. उसने यह भी बताया कि उसे यहां सुनील पुत्र रामवीर सिंह लूट करने के उद्देश्य से लेकर आया था. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर है उसपर हत्या लूट और चोरी के 31 मुकदमे दर्ज है. इतना ही नहीं वह कन्नौज, फर्रुखाबाद, एटा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के तीन थानों से भी वांटेड चल रहा था उस पर 25000 का इनाम भी  घोषित था
ये भी पढ़ें