Mainpuri News: मैनपुरी शहर में नवविवाहिता को प्रेम विवाह करना उस समय भारी पड़ गया जब नवविवाहिता के सगे भाई ने हत्या की साजिश रची. उसने अपने चाचा संग मिलकर नवविवाहिता की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना में नवविवाहिता के पति, सास और देवर गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर पति करन की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा मैनपुरी से पीजीआई कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया था. आपको बता दें पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के नगरिया का है. तीन दिन पूर्व नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
शादी से खुश नहीं थे भाई
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अशोक कुमार राय ने बताया कि उक्त अभियुक्तों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. बताया कि कुछ वर्षों से नवविवाहिता का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते नवविवाहिता की मां और लड़के के परिजनों के द्वारा आठ दिन पूर्व दोनों को शादी जैसे पवित्र बंधन में बांध दिया गया. लेकिन लड़की के भाइयों को यह रिश्ता रास नहीं आया और उन्होंने घटना की योजना बनाई.
आज से तीन दिन पूर्व घटना को अंजाम देते हुए नवविवाहिता सहित अन्य तीन लोगों पर गोलियां चलाई गई. जिसमें नवविवाहिता कोमल की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य नवविवाहिता का पति, सास और देवर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरोपी हुए गिरफ्तार
इसी मामले में थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश जारी थी. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों करन, सनी, गौरव, धर्मवीर को दो तमंचे सहित गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-
Auraiya में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, लंबी है अपराध की लिस्ट