मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना किशनी क्षेत्र में कुछ दिनों पहले मिले नरमुंड के मामले का सर्विलांस और स्वाट टीम ने खुलासा कर दिया है. मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश के अलावा एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है. थाना किशनी क्षेत्र के बरुआ गांव में 9 अक्टूबर को एक नरमुंड मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस मामले का खुलासा करने के लिए सर्विलांस और स्वाट टीम समेत पांच टीमों का गठन किया था. सर्विलांस टीम के तेज तर्रार प्रभारी जोगिंदर सिंह और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए साथ स्वाट टीम को लेकर इस केस का खुलासा कर दिया.


पुलिस ने किया गिरफ्तार
सर्विलांस और स्वाट टीम ने मामले का खुलासा करते हुए सर्वेश कुमार पुत्र रामसनेही निवासी बरुआ नदी थाना किशनी और संतोष कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी नगला परसादी थाना बिधूना जिला औरैया को मुखबिर की सूचना पर उस समय गिरफ्तार किया जब वो खेतों में बनी झोपड़ी में छुपे बैठे थे. जैसे ही पुलिस ने यहां छापेमारी की वैसे ही दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. चारों तरफ से घेराबंदी करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.


दूर की चाची लगती थी महिला
पूछताछ में सर्वेश कुमार ने बताया है की जो कंकाल मिला है वो पूती देवी पत्नी स्वर्गीय जलसाराम निवासी मोहल्ला कृष्णा नगर थाना भरथना जिला इटावा का है. सर्वेश ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया है कि पूती देवी उसकी दूर की चाची लगती थी और उसका पति करीब 6 वर्ष पहले मर चुका था. अपने बच्चों को पढ़ाने लिखाने के मकसद से 3 वर्ष से वो भरथना में रह रही थी. ये बात उसे पता थी कि वो गरीब है उसे पैसा और मकान की जरूरत है. साथ ही उसके मामा संतोष यादव की भी पत्नी 3 वर्ष पहले मर चुकी थी.


महिला को दिया झांसा
पूती देवी से संतोष की शादी कराने के उद्देश्य से उसने एक योजना बनाई इस योजना के तहत 20 सितंबर को सर्वेश और संतोष पुती देवी के पास गए और उसको आवास और नगद रुपए दिलाने का झांसा देकर उससे 4 हजार रपये, आधार कार्ड और फोटो लिए और साथ चलने को कहा. पूती देवी उनके साथ चली आई. सर्वेश और संतोष पूती देवी को लेकर बरुआ नदी पर आ गए. जब पूती देवी ने ये देखा तो वो भड़क गई उसने इस बात का विरोध किया कि उसे विकास भवन की कहकर यहां कहां लेकर आए हैं.


शादी करने का बनाया दबाव
तब सर्वेश ने उससे संतोष से शादी करने का दबाव बनाया लेकिन पूती देवी ने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही, जिससे नाराज होकर दोनों ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके शव के कई टुकड़े किए और अलग-अलग जगह गाड़ दिए. लेकिन किसी तरह पूती देवी की खोपड़ी जमीन से ऊपर आ गई जो पुलिस के हाथ लग गई.


पुलिस अधीक्षक ने की सराहना
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए ये भी बताया है कि सर्वेश कुमार ने 5 मई के दिन अपनी वृद्ध मां को जलाकर मार दिया था इस मामले में सर्वेश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सराहना की है और दोनों हत्यारों को जेल भेज दिया गया है.



यह भी पढ़ें:



प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 11 बैंक खाते सीज किये गये


बलियाः बीजेपी नेता की पार्टी में हुई फायरिंग, भोजपुरी गायक गोलू राजा हुए घायल