UP News: मैनपुरी (Mainpuri) के चुनावी अखाड़े में पार्टियां हर दिन नए दांव-पेंच लगाने में लगी हुई हैं. स्टार प्रचारकों के जमावड़े लग रहे हैं तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच सपा ने चुनाव आयोग (Election Commission) से पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ शिकायत की है. पार्टी का आरोप है कि दोनों अनियमितता बरत रहे हैं. पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopla Yadav) का आरोप है कि मैनपुरी के सीडीओ ने प्रधान और कोटेदार को कहा है कि अगर बीजेपी उनके पोलिंग स्टेशन में नहीं जीतती तो वे अपने पद पर नहीं रह पाएंगे.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रामगोपल यादव ने कहा, 'चुनाव आयोग से पुलिस और जिला प्रशासन की शिकायत की है. हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है ताकि वे एजेंट न बन पाएं. मैनपुरी के सीडीओ ने प्रधान और कोटेदार को कहा है कि अगर उनके पोलिंग स्टेशन पर बीजेपी नहीं जीतती तो वे पद पर बरकरार नहीं रह पाएंगे.' ऐसे आरोप सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) भी लगा चुकी हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा था कि 5 दिसंबर को चुनाव होने के बाद ही वे अपने घर जाएं और चुनाव होने के बाद प्रशासन उन्हें परेशान नहीं करेगा.



पुलिसकर्मियों की लिस्ट से उठा था विवाद


कुछ दिन पहले सपा के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था जिसमें शिकायत की गई थी कि जिला और पुलिस प्रशासन आम लोगों पर बीजेपी को वोट देने के अनुचित दबाव बना रहा है. वहीं मंगलवार को ही सोशल मीडिया पर एटा के एसएसपी के नाम से पुलिसकर्मियों की लिस्ट वायरल हुई थी. यह मैनपुरी में तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट बताई जा रही थी जिसको लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब उसमें पुलिसकर्मियों की जाति का कॉलम देखा गया. इससे यह जाहिर हो रहा था कि मैनपुरी में मुस्लिम और यादव पुलिसकर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी. वायरल लिस्ट पर सपा ने सरकार की नियत पर सवाल उठाए थे. 


ये भी पढ़ें -


UP By-Election: क्या उपचुनाव से पहले सपा गठबंधन में सब ठीक है? अखिलेश यादव के इस फैसले से उठ रहे सवाल