Mainpuri-Rampur-Khatauli BYPolls Result 2022: यूपी की तीनों सीटों मैनपुरी लोकसभा और रामपुर, खतौली विधानसभा में सपा गठबंधन आगे चल रहा है. सपा को यहां बड़ी बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. अभी ये आंकड़े नतीजों में तब्दील होंगे या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. हालांकि अभी भी आधे वोटों की गिनती बाकी है. मैनपुरी सदर, जसवंतनगर, करहल, भोगांव और किशनी सभी जगहों पर सपा आगे चल रही है. यहां डिंपल यादव काफी ज्यादा बढ़त बनाईं हुईं हैं. बीजेपी के रघुराज शाक्य काफी पीछे हो गए हैं.
मैनपुरी सीट पर डिंपल काफी आगे
किशनी में डिंपल 3 हजार वोटों से आगे हैं. भोगांव में ढ़ाई हजार वोटों से आगे हैं. जसवंतनगर क्षेत्र से 25 हजार वोटों से आगे हैं. मैनपुरी सदर में डिंपल 815 वोटों से आगे हैं. बता दें कि मैनपुरी सपा का गढ़ माना जाता है इस सीट पर काफी समय से पार्टी का कब्जा है. मैनपुरी में 9 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. वहीं बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य अपने ही बूथ पर पीछे हैं. डिंपल ने वहां भी करीब 200 वोटों की लीड ले ली है. मैनपुरी में पूरी तरह सपा का जादू चलता नजर आ रहा है. रघुराज अपने ही गांव के धौलपुर खेड़ा में पीछे हैं.
खतौली-रामपुर में भी गठबंधन आगे
खतौली विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के नेता मदन भैया आगे चल रहे हैं और बीजेपी प्रत्याशी पीछे हैं. यहां बीजेपी की राजकुमारी सैनी रालोद प्रत्याशी से पीछे हो गईं हैं. वहीं रामपुर सीट पर भी सपा के आसिम राजा ने बीजेपी के आकाश सक्सेना को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि रघुराज शाक्य के लिए सीएम योगी ने मैनपुरी में दो रैलियां कीं थीं लेकिन बीजेपी का दाव यहां फेल होता नजर आ रहा है.