Uttar Pradesh News: यूपी में कभी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में रहे सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तीखा प्रहार किया है. ओपी राजभर ने कहा कि जब आजमगढ़ का उपचुनाव था तो अखिलेश यादव को हमारी बात बहुत बुरी लगी थी कि एसी कमरे से बाहर निकलें. वहां चचेरा भाई चुनाव लड़ रहा था इसलिए नहीं गए. मैनपुरी (Mainpuri By-Election) में उनकी पत्नी लड़ रही हैं तो गांव-गांव घूम रहे हैं.


अखिलेश-शिवपाल पर क्या कहा
चाचा भतीजे (Akhilesh-Shivpal) के एक होने पर ओपी राजभर ने कहा कि, जहां तक बात चाचा-भतीजे में सामंजस्य की है तो प्रसपा अपना झंडा लगाकर घूम रही, तो कैसे मान लें कि एकजुटता है. जब झंडा दो तो एकता की बात कहां, अंदर तो खटास है. मैनपुरी में इज्जत बचाने के लिए सब ड्रामा हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी है कि पूरे प्रदेश के वर्तमान और पूर्व विधायक व सांसद, पार्टी के नेता सब मैनपुरी में हैं. रामपुर और खतौली याद नहीं आ रहा, वहां भी तो चुनाव है, सिर्फ मैनपुरी ही दिखाई दे रहा है. इनके दो गढ़ गायब हो चुके हैं मैनपुरी भी जाने ही वाला है. 


राजभर ने कहा, नेताजी 2014 में ढाई लाख वोट से जीते, 2019 में बसपा के समर्थन से 90 हजार वोट से जीते. अगर बसपा का वोट हटा दें तो तभी सपा लड़ाई से बाहर थी. लोग जान गए हैं कि ये पिछड़ों को धोखा देने वाले लोग हैं. यह वोट के लिए दरवाजे दरवाजे भटक रहे हैं. मैं लोगों से कहूंगा कि जो आपको टिकट ना दें, राजनीति में हिस्सेदारी ना दे उसे वोट देने से क्या फायदा. इनकी सीट निकलना बहुत मुश्किल है. 


राजभर ने कहा, हम भी विपक्ष हैं और हम भी मैदान में हैं. खतौली और रामपुर दोनों जगह हमारे प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. मैनपुरी में पर्चा खारिज हो गया नहीं तो कम से कम 50 हजार वोट आते. हम पूरी ताकत से चुनाव मैदान में हैं. हम ना किसी को फायदा पहुंचा रहे हैं और ना किसी को नुकसान, हम अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं.


मायावती के ट्वीट पर क्या कहा
बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट पर ओपी राजभर ने कहा कि, बसपा सरकार में क्या राजभर को हिस्सा मिला? उनसे पूछा जाए कि राजभर, नाई, बिंद, कुम्हार, पाल, चौहान, शाक्य को कितना आवास दिया तो नहीं बता पाएंगे. सब जातियां बसपा के साथ थीं लेकिन बसपा से तंग आकर सब साथ छोड़कर चले गए. अब सपा से भी लोग साथ छोड़कर जा रहे हैं. निकाय चुनाव को लेकर राजभर ने कहा कि सुभासपा अपने दम पर निकाय चुनाव लड़ेगी. जहां लड़ना है पार्टी के नेता तैयारी कर रहे हैं. हमारा किसी से गठबंधन नहीं है. आज पूरा शोषित-वंचित वर्ग ओपी राजभर के साथ हैं.


Ghaziabad: 11 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, बुलंदशहर में फेंका शव, मांग रहे थे 30 लाख फिरौती