UP By-Election 2022: यूपी में तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच शाम छह बजे तक होगा मतदान
UP By-election Voting 2022: यूपी में तीन सीटों मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली में उपचुनाव (Khatauli Bypoll) के लिए सोमवार को वोटिंग हो रही है.
![UP By-Election 2022: यूपी में तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच शाम छह बजे तक होगा मतदान Mainpuri Rampur Khatauli By-election Voting 2022 UP Bypoll News Dimple Yadav Raghuraj Singh Shakya Asim Raja BJP Samajwadi Party UP By-Election 2022: यूपी में तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच शाम छह बजे तक होगा मतदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/cb24788b7f1ab9f568251d68a7f2f5651670202242135369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By-election Voting 2022: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा, रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग शुरू हो गई है. इस उपचुनाव में बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. जबकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस (Congress) ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. वहीं आरएलडी ने सपा गठबंधन के साथ है और चंद्रशेखर आजाद ने भी सपा को समर्थन दिया है.
इस उपचुनाव में कुल 24 लाख 43 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 13 लाख 14 हजार पुरुष, 11 लाख 29 हजार महिला और 132 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं. उपचुनाव के लिए 1,945 मतदान केन्द्र और 3,062 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. आयोग के मुताबिक मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.
UP Assembly Session: सोमवार को शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
रामपुर में छह उम्मीदवार मैदान में
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगी. इसके बाद आठ दिसंबर को तीनों ही सीटों के परिणामों की जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक मैनपुरी में कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, रामपुर विधानसभा सीट पर 10 और खतौली विधानसभा सीट पर 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं. जबकि, बीजेपी की तरफ से रघुराज सिंह शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, रामपुर सदर सीट पर आजम खान के करीबी आसिम राजा को सपा का प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि बीजेपी ने पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है. खतौली सीट पर निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं, जबकि सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल ने मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)